
Chhattisgarh Board exam 2021
NEET PG 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) 18 अप्रैल को NEET PG 2021 का आयोजन करेगा। परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक होनी है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 अप्रैल को जारी करे जाएंगे। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) इसे केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी करेगा। पंजीकृत उम्मीदवार इसे nbe.uu.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
NEET PG 2021 एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एक अहम दस्तावेज है। इसे दिखाने के बाद ही उम्मीदवारों को परीक्षा देने की अनुमति मिलेगी। दाखिले के वक्त उम्मीदवारों को इसकी जरूरत पड़ सकती है।
देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। इस कारण बोर्ड ने उम्मीदवारों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों को एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर देखा जा सकता है।
उम्मीदवारों के लिए निर्देश
1. एनबीई ने किसी भी अंतरराज्यीय यात्रा से परीक्षार्थियों को बचाने के लिए राज्य में परीक्षा केंद्रों की संख्या को बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे उम्मीदवार को परीक्षा देने के लिए राज्य के बाहर यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।
2. उम्मीदवारों को जारी होने वाला एडमिट कार्ड एक कोविड ई-पास की तरह भी होगा। उम्मीदवारों को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी राज्य विभागों को इसके संबंध में जानकारी दी गई है।
3. बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर भीड़ से बचाव को लेकर सभी उम्मीदवारों का रिपोर्टिंग टाइम अलग-अलग कर दिया है। ईमेल और एसएमएस के जरिए उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम की सूचना दी जाएगी। उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम का ख्याल रखना होगा।
4. प्रवेश के समय उम्मीदवारों की थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी। अगर किसी उम्मीदवार का तापमान सामान्य से ऊपर होता है और उसमें कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें एक अलग आइसोलेशन लैब में परीक्षा देने की अनुमति होगी।
5. सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क पहनना जरूरी है। जो उम्मीदवार इसका पालन नहीं करते हैं, उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में पानी की बोतल,दस्ताने आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल एडमिट कार्ड और प्रवेश संबंधी दस्तावेजों की अनुमति दी जाएगी।
6. बोर्ड सभी उम्मीदवारों को एक किट देगा। इसमें एक फेस शील्ड, एक फेस मास्क के साथ 5 हैंड सैनिटाइजर पाउच भी होंगे। ये एक सेफ्टी किट होगी। प्रवेश और निकास के दौरान उम्मीदवार को हर समय फेस शील्ड को पहनना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में जब भी परीक्षा के दौरान चेहरे का सत्यापन किया जाना होगा तो फेस शील्ड उतारनी पड़ेगी।
7. परीक्षा खत्म होने के बाद सभी उम्मीदवार एकसाथ बाहर नहीं जा सकेंगे। उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर से एक ग्रुप में छोड़ा जाएगा। इस तरह से भीड़ से बचने की कोशिश होगी।
8. अगर कोई उम्मीदवार कोरोना से संक्रमित पाया जाता है तो उसे परीक्षा में शामिल होने से बचने की सलाह दी जाती है।
Web Title: NEET PG 2021: instructions for candidates exam on April 18
Published on:
10 Apr 2021 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
