scriptGov jobs 2021: दसवीं पास युवाओं के लिए नौकरियां, चपरासी समेत कई पदों पर आवेदन मांगे | Gov jobs: Delhi District Court Recruitment 2021 for various posts | Patrika News

Gov jobs 2021: दसवीं पास युवाओं के लिए नौकरियां, चपरासी समेत कई पदों पर आवेदन मांगे

locationनई दिल्लीPublished: Apr 10, 2021 06:34:23 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Gov jobs 2021: दिल्ली जिला अदालत में चपरासी और चौकीदार सहित कई पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास 13 से 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे।

jobs.jpg

महासभा ने खाली पदों को ऐसे भरने की मांग की

Gov jobs 2021: दिल्ली जिला अदालत में 10वीं पास युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। अधिसूचना के अनुसार, चपरासी, चौकीदार, सफाई कर्मी और प्रोसेस सर्वर के 17 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। इसके लिए आवेदन 13 से 18 अप्रैल तक किए जा सकेंगे। ये भर्तियां दिव्यांग युवाओं के लिए हैं।
यह भी पढ़ें

RRB NTPC Phase-7 Exam 2021: आरआरबी एनटीपीसी फेज-7 परीक्षा के लिए शेड्यूल जल्द होगा जारी, यहां से करें चेक

सरकारी नौकरी से संबंधित अधिसूचना में कहा गया है कि इस भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों ने एक से 06 फरवरी 2021 के बीच आवेदन किया, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। इन पदों पर आवेदन दिल्ली जिला अदालत की वेबसाइट delhidistrictcourts.nic.in पर जाकर ऑनलाइन किया जा सकेगा। आवेदन करते समय सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक पढ़ लें। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जरूरी जानकारियां पहले से एकत्र कर लें।
रिक्त पद और विवरण

चपरासी/अर्दली/डाक चपरासी- 12 पद
चौकीदार- 01 पद
सफाई कर्मचारी- 01 पद
प्रोसेस सर्वर- 03 पद

यह भी पढ़ें

Government jobs2021: सिविल जज के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें पात्रता सहित पूरी डिटेल

आवेदन शुल्क- 250 रुपये

शैक्षिक योग्यता

चपरासी/अर्दली/डाक चपरासी, चौकीदार और सफाई कर्मियों के पद के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना आवश्यक है।
प्रोसेस सर्वर पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होने के साथ लाइट मोटर व्हीकल चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस के साथ दो साल का अनुभव जरूरी है।

यह भी पढ़ें

Gov jobs 2021: जूनियर इंजीनियर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढें पूरी डिटेल

चयन प्रक्रिया

चपरासी/अर्दली/डाक चपरासी,चौकीदार और सफाई कर्मचारी पद के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अधार पर होगा। यहां पर बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। वहीं प्रोसस सर्वर के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के साथ ड्राइविंग टेस्ट भी देना अनिवार्य होगा।
नोटिफिकेशन कैसे देखें

– सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट delhidistrictcourts.nic.in पर जाएं। यहां पर रिक्रूटमेंट विकल्प को चुने।

– लिंक पर क्लिक करते ही विस्तृत अधिसूचना सामने आएगी।

– उम्मीदवार इसे ध्यान से पढ़कर आवेदन करें।
Web Title: Gov jobs: Delhi District Court Recruitment 2021 for various posts

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो