
नीट टॉपर श्रवण कुमार (क्रेडिट- पत्रिका)
NEET Topper Success Story: मुश्किल से मुश्किल हालातों से लड़कर आदमी अपनी मंजिल पा सकता है। राजस्थान के श्रवण कुमार ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया। श्रवण कुमार एक ऐसे परिवार से आते हैं, जहां से निकलकर मेडिकल की पढ़ाई करना और अपने सपने को पूरा करना काफी मुश्किल था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
राजस्थान के बालोतरा के खाटू गांव के 19 वर्षीय श्रवण कुमार NEET UG परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने ओबीसी कैटेगरी में 4071 रैंक हासिल की है। श्रवण ने 700 में से 556 अंक प्राप्त किए और ऑल इंडिया में 9754 रैंक हासिल की। उनके माता पिता गांव के किसी आयोजन में बर्तन धोने का काम करते हैं। साथ ही मनरेगा के तहत कभी कभी काम मिल जाता है। इसी के साथ घर चलाने में श्रवण कुमार भी सहयोग करते हैं। जब उन्हें रिजल्ट की सूचना मिली तब भी वे फैक्ट्री में काम कर रहे थे।
श्रवण की पढ़ाई उनके गांव की सरकारी स्कूल से हुई है। उन्होंने 10वीं कक्षा में 97 फीसदी और 12वीं कक्षा में 88 फीसदी अंक प्राप्त किया है। वहीं अब उन्होंने नीट यूजी परीक्षा में सफलता हासिल कर ली। उनकी रैंक के अनुसार, वे राजस्थान में 3-4 सरकारी मेडिकल कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं।
जिस तरह के हालात से श्रवण गुजर रहे थे परिवार में किसी ने सोचा नहीं था कि वे इतना आगे जाएंगे। लेकिन इंटरनेट और स्मार्टफोन ने उनकी किस्मत बदल दी। दरअसल, श्रवण की मां को सरकारी योजना के तहत इंटरनेट और स्मार्टफोन मिला। इससे श्रवण को पढ़ाई में काफी मदद मिली। वहीं मुफ्त कोचिंग सेवा का फायदा उठाकर उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी।
श्रवण की इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके माता-पिता, परिवार बल्कि पड़ोसी और गांव वालों को भी गौरवान्वित महसूस कराया है। जब से रिजल्ट की खबर आई है, आसपास के लोग श्रवण और उनके परिवार के साथ तस्वीरें ले रहे हैं। श्रवण कुमार का सपना है कि वे डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करें। साथ ही कहा कि अपनी कमाई से वे पिता के लिए एक अच्छा घर बनाना चाहते हैं।
Published on:
16 Jun 2025 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
