5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET Topper Success Story: पिता धोते हैं शादियों में बर्तन, बेटा करता है मजदूरी, ऐसी है NEET में सफलता पाने वाले श्रवण की कहानी

NEET Topper Success Story: राजस्थान के श्रवण कुमार ने NEET UG परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने ओबीसी कैटेगरी में 4071 रैंक हासिल की है। आइए, जानते हैं उनकी कहानी-

2 min read
Google source verification
NEET Topper Success Story Shrawan Kumar Factory Worker

नीट टॉपर श्रवण कुमार (क्रेडिट- पत्रिका)

NEET Topper Success Story: मुश्किल से मुश्किल हालातों से लड़कर आदमी अपनी मंजिल पा सकता है। राजस्थान के श्रवण कुमार ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया। श्रवण कुमार एक ऐसे परिवार से आते हैं, जहां से निकलकर मेडिकल की पढ़ाई करना और अपने सपने को पूरा करना काफी मुश्किल था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

फैक्ट्री में काम करते हुए की नीट की तैयारी 

राजस्थान के बालोतरा के खाटू गांव के 19 वर्षीय श्रवण कुमार NEET UG परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने ओबीसी कैटेगरी में 4071 रैंक हासिल की है। श्रवण ने 700 में से 556 अंक प्राप्त किए और ऑल इंडिया में 9754 रैंक हासिल की। उनके माता पिता गांव के किसी आयोजन में बर्तन धोने का काम करते हैं। साथ ही मनरेगा के तहत कभी कभी काम मिल जाता है। इसी के साथ घर चलाने में श्रवण कुमार भी सहयोग करते हैं। जब उन्हें रिजल्ट की सूचना मिली तब भी वे फैक्ट्री में काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- MBBS की 1490 और BDS की 140 सीटों पर बिहार में जल्द शुरू होगी काउंसलिंग

गांव के स्कूल से हुई पढ़ाई 

श्रवण की पढ़ाई उनके गांव की सरकारी स्कूल से हुई है। उन्होंने 10वीं कक्षा में 97 फीसदी और 12वीं कक्षा में 88 फीसदी अंक प्राप्त किया है। वहीं अब उन्होंने नीट यूजी परीक्षा में सफलता हासिल कर ली। उनकी रैंक के अनुसार, वे राजस्थान में 3-4 सरकारी मेडिकल कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: गरीबी में बीता था बचपन, UPSC क्रैक कर इस बड़े पद पर दे रहे हैं सेवा, ऐसी है यूपी के आदित्य की कहानी

इंटरनेट और स्मार्टफोन ने की तैयारी में मदद

जिस तरह के हालात से श्रवण गुजर रहे थे परिवार में किसी ने सोचा नहीं था कि वे इतना आगे जाएंगे। लेकिन इंटरनेट और स्मार्टफोन ने उनकी किस्मत बदल दी। दरअसल, श्रवण की मां को सरकारी योजना के तहत इंटरनेट और स्मार्टफोन मिला। इससे श्रवण को पढ़ाई में काफी मदद मिली। वहीं मुफ्त कोचिंग सेवा का फायदा उठाकर उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी।

डॉक्टर बनकर करेंगे लोगों की सेवा

श्रवण की इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके माता-पिता, परिवार बल्कि पड़ोसी और गांव वालों को भी गौरवान्वित महसूस कराया है। जब से रिजल्ट की खबर आई है, आसपास के लोग श्रवण और उनके परिवार के साथ तस्वीरें ले रहे हैं। श्रवण कुमार का सपना है कि वे डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करें। साथ ही कहा कि अपनी कमाई से वे पिता के लिए एक अच्छा घर बनाना चाहते हैं।