8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET Counselling 2025: MBBS की 1490 और BDS की 140 सीटों पर बिहार में जल्द शुरू होगी काउंसलिंग

NEET Counselling 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। सभी मेडिकल कॉलेज में जल्द ही दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस बार बिहार में दो नए मेडिकल कॉलेजों में भी पढ़ाई शुरू होने की संभावनाएं हैं।

2 min read
Google source verification
NEET Counselling 2025, BSc Nursing

बीएससी नर्सिंग में नीट की अनिवार्यता हटाने की मांग (क्रेडिट-फ्रिपिक)

NEET Counselling 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। सभी मेडिकल कॉलेज में जल्द ही दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ऑल इंडिया व स्टेट के तहत अलग अलग काउंसलिंग होती है। ऑल इंडिया कोटे के तहत देशभर के 15% मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में नामांकन होता है। वहीं 85% सीटों पर नामांकन के लिए प्रत्येक राज्य अपना काउंसलिंग शेड्यूल अलग से जारी करेगा।

दो नए मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी पढ़ाई

काउंसलिंग के दौरान परीक्षा में पास हुए छात्रों को रजिस्ट्रेशन व कॉलेज च्वॉइस भरना होता है। मेडिकल कॉलेज का चयन रैंक के अनुसार, सोच समझकर करना होता है। बिहार के 85 प्रतिशत मेडिकल व डेंटल सीटों पर नामांकन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगी। इस बार बिहार में दो नए मेडिकल कॉलेजों में भी पढ़ाई शुरू होने की संभावनाएं हैं। सारण और समस्तीपुर में नए मेडिकल कॉलेजों में नामांकन शुरू होनेके आसार हैं।

यह भी पढ़ें- UGC NET City Slip 2025: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जल्द ही, इस तरह करें डाउनलोड

बिहार में एमबीबीएस की 1490 सीटें हैं

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में कुल 1490 MBBS सीट्स व 140 BDS की सीटें हैं। सभी सरकारी MBBS और BDS कॉलेज मिलाकर कुल 1630 सीटें हैं। इसमें 15 प्रतिशत सीटों पर ऑल इंडिया कोटा के तहत नामांकन होता है। वहीं, 85 प्रतिशत सीटों पर राज्य कोटे के तहत दाखिला होता है।

यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: बस कंडक्टर की बेटी बनी IPS, बिना कोचिंग के इस तरह की UPSC की तैयारी

बिहार के कॉलेजों में सीटों की संख्या 

MBBS की 200 सीटें बढ़ने पर राज्य के मेडिकल कॉलेज (Medical College in Bihar) में कुल 1690 सीटें हो जाएंगी। अभी पीएमसी में 200, डीएमसी लहेरियासराय में 120, भागलपुर में 120, एनएमसी पटना में 150, मुजफ्फरपुर में 120, गया में 120, आईजीआईएमएस पटना में 120, जीएमसी बेतिया में 120, विम्स पावापुरी में 120, मधेपुरा में 100, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज बिहटा में 100, जीएमसी पूर्णिया में 100, पटना डेंटल कॉलेज में 40 व रहुई डेंटल कॉलेज में 100 सीटें हैं।

706 मेडिकल कॉलेज में मिलेगा एडमिशन

नीट यूजी परीक्षा के जरिए देशभर के मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलता है। इस कोर्स के जरिए एमबीबीएस, बीडीएस, बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) जैसे कोर्सेज मेंदाखिला होता है। वर्तमान में देशभर में 706 मेडिकल कॉलेज हैं और इनमें 1,15,812 MBBS की सीटें हैं।