UGC NET City Slip 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी कि 15 जून को यूजीसी नेट परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर सकता है। एनटीए ने पूर्व में एक आधिकारिक नोटिस जारी कर कहा था कि परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले सिटी स्लिप जारी किया जाएगा। UGC NET परीक्षा 25 जून 2025 से शुरू होने वाली है। ऐसे में आज परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी हो सकता है।
ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर और अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करके UGC NET शहर की सूचना पर्ची प्राप्त कर सकेंगे। सिटी स्लिप की मदद से सभी कैंडिडेट्स को एग्जाम सिटी पता चल जाएगा, ताकि वे पूर्व से ही पहुंचने की तैयारी कर लें। उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि एडमिट कार्ड पर परीक्षा स्थल और रिपोर्टिंग के समय का उल्लेख रहेगा।
यूजीसी नेट परीक्षा 25 जून से 29 जून के बीच दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड 21 जून को जारी हो सकते हैं।
Updated on:
15 Jun 2025 04:48 pm
Published on:
15 Jun 2025 04:28 pm