
NEET UG Admit Card 2025
National Testing Agency (NTA) ने NEET UG 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करना होगा। NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।
NEET UG Exam के लिए उम्मीदवारों को कुल 3 घंटे का समय मिलेगा। प्रश्न पत्र में तीन प्रमुख विषय होंगे — फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी। फिजिक्स और केमिस्ट्री से प्रत्येक में 45-45 प्रश्न होंगे। वहीं बायोलॉजी सेक्शन में 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें कुल 180 प्रश्न होंगे, जिनके अधिकतम अंक 720 होंगे।
एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर "NEET UG 2025 Admit Card" के लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड भरें।
लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
. उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें।
उम्मीदवार का नाम और जन्मतिथि
परीक्षा की तारीख और समय
परीक्षा केंद्र का नाम और पता
रोल नंबर
उम्मीदवार की फोटो और हस्ताक्षर
परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश
रिपोर्टिंग टाइम और प्रवेश से जुड़े नियम
NEET UG Exam 2025 में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को अब रिपोर्टिंग टाइम से तीन घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। साथ ही इस बार हर परीक्षा हॉल में वीडियोग्राफी भी की जाएगी। यह पहली बार होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए वीडियोग्राफी की जाएगी।
Updated on:
30 Apr 2025 04:38 pm
Published on:
30 Apr 2025 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
