NEET UG Answer Key 2025 Objection: NEET UG आंसर-की 2025 पर आपत्ति दर्ज कराने का आज अंतिम दिन है। उम्मीदवार neet.nta.nic.in पर 200 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क के साथ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।
NEET UG Answer Key 2025 Objection: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, यानि 5 जून 2025 को NEET UG आंसर-की 2025 पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया को बंद कर रही है। जिन अभ्यर्थियों को आंसर-की के किसी उत्तर पर आपत्ति है वे आज रात 11:50 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क निर्धारित किया गया है। यह भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ही किया जा सकता है। शुल्क के बिना कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
सबसे पहले neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए 'NEET UG Answer Key 2025 Objection Window' लिंक पर क्लिक करें।
अब लॉगिन पेज खुलेगा, जहां अपनी लॉगिन डिटेल्स (जैसे एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि) भरें।
लॉगिन करने के बाद आपकी आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
जिस उत्तर पर आपत्ति है, उसे चुनें और उस पर क्लिक करें।
प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करें और सपोर्टिंग डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
फिर ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
आपकी आपत्ति दर्ज हो जाएगी।
कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट संभालकर रखें।
NTA के अनुसार, विशेषज्ञों की एक टीम सभी आपत्तियों की जांच करेगी। यदि कोई आपत्ति सही पाई जाती है तो उत्तर कुंजी में बदलाव किया जाएगा। इसके बाद फाइनल आंसर की के आधार पर ही सभी अभ्यर्थियों के परिणाम तैयार किए जाएंगे।
NEET UG 2025 परीक्षा 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक देशभर के 500 से अधिक शहरों के 5,453 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें 22.7 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
NEET UG से जुड़ी हर जरूरी अपडेट और नोटिस के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।