8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस डेट तक पूरी करनी होगी NEET UG काउंसलिंग, सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेजों को दी वार्निंग

NEET UG Counselling: सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया 30 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने MCC से कहा कि वे खाली सीटें भरने के लिए नए सिरे से काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन करें।

2 min read
Google source verification
NEET UG Counselling

Supreme Court On NEET UG Counselling: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देश पहले ही डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में मेडिकल की सीटें खाली नहीं जानी चाहिए। ऐसा कहते हुए शीर्ष अदालत ने NEET UG काउंसलिंग की प्रक्रिया 30 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने MCC से कहा कि वे खाली सीटें भरने के लिए नए सिरे से काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन करें। कोर्ट ने कहा कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है क्योंकि मेडिकल की सीट्स काफी बहुमूल्य हैं, वो भी तब जब देश में पहले से ही डॉक्टरों की काफी कमी है।

यह भी पढ़ें- संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया UPSC Interview का शेड्यूल, 7 जनवरी से शुरू…यहां देखें

छात्रों ने की थी विशेष राउंड की काउंसलिंग की मांग (NEET UG Counselling)

मालूम हो कि अब तक नीट यूजी के लिए 5 राउंड की काउंसलिंग हो चुकी है। लेकिन फिर खाली सीट्स बच गए। ऐसे में छात्रों द्वारा विशेष काउंसलिंग राउंड की मांग की जा रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने अब इस पर फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि खाली बची सीटों पर नए सिरे से विशेष काउंसलिंग आयोजित की जाए और किसी भी स्थिति में 30 दिसंबर 2024 से पहले प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।

यह भी पढ़ें- साइंस ही नहीं अब पेंटिंग और गीत-संगीत में हैं अच्छे तो मिल सकता है IIT Madras में दाखिला

वेटिंग लिस्ट वाले कैंडिडेट्स के लिए है ये काउंसलिंग राउंड

वहीं कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि किसी भी कॉलेज को सीधे छात्रों को प्रवेश देने की अनुमति नहीं है। प्रवेश केवल राज्य प्रवेश अधिकारियों के माध्यम से ही आयोजित किया जाना चाहिए। इस विशेष काउंसलिंग राउंड से उन प्रवेशों में बाधा नहीं आनी चाहिए जिन्हें पहले ही अंतिम रूप दिया जा चुका है। ये काउंसलिंग केवल वेटिंग लिस्ट वाले कैंडिडट्स के लिए है।