
NTA Postponed NEET UG exam in Manipur center
NEET UG Exam 2023: राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (NEET) आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने उन उम्मीदवारों की परीक्षा पोस्टपोन कर दी है, जिनके परीक्षा केंद्र हिंसा प्रभावित मणिपुर में हैं। परीक्षा पोस्टपोन करने के बारे में बात करते हुए, राज्य मंत्री (एमओएस) डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने कहा कि उन्होंने एनटीए को पत्र लिखकर मणिपुर की स्थिति के मद्देनजर परीक्षा को पुनर्निर्धारित करने की संभावना तलाशने के लिए कहा था। मौजूदा स्थिति में परीक्षा पोस्टपोन करने का अनुरोध किया था। परीक्षा की नई तारीख तय की जाएगी। मणिपुर में दो केंद्रों पर 5751 उम्मीदवारों को एग्जाम देना था।
मणिपुर में परीक्षा केंद्र अलॉट किए गए उम्मीदवारों के लिए एनईईटी (यूजी) -2023 परीक्षा पोस्टपोन करने पर, शिक्षा राज्य मंत्री और मणिपुर से भाजपा सांसद डॉ राजकुमार रंजन सिंह ने कहा कि मैंने उनसे वर्तमान में परीक्षा पोस्टपोन करने का अनुरोध किया था। परीक्षा की नई तारीख तय की जाएगी। मणिपुर के दो केंद्रों पर 5751 उम्मीदवारों को उपस्थित होना था। वर्तमान स्थिति के बारे में बोलते हुए, सिंह ने कहा अब स्थिति में सुधार हो रहा है। केंद्रीय अर्धसैनिक बल और हिंसा को शांत करने में सहायता करने वाले अन्य लोग पहले ही मणिपुर में आ चुके हैं।
अगली तारीख की घोषणा जल्द
मणिपुर से भाजपा सांसद और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राजकुमार रंजन सिंह ने बताया कि हमारे राज्य से, 8751 छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं होंगे हमने NEET प्राधिकरण से परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया था; अब एनटीए इसे स्थगित कर दिया गया है। एनटीए द्वारा अगली तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
Published on:
06 May 2023 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
