
NEET UG 2022 Result
NEET UG Result 2022 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) यानी नीट परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। नीट यूपी परीक्षा 2022 में शामिल हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक एवं डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉगइन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट कितने बजे जाएगा, इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
1- nta.ac.in
2- neet.nta.ac.in
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर NEET UG Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेग यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सब्मिट करें।
- इसके बाद आपके सामने NEET UG Result 2022 रिजल्ट नजर आएगा।
- इसे चेक करके इसे सेव करें और प्रिंट कर लें।
यह भी पढ़ें- AIIMS INI CET 2023: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई
NEET UG 2022 परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी और कुल 18.72 लाख उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। एनटीए के मुताबिक, नीट यूजी में 95 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए थे। मेडिकल प्रवेश परीक्षा भारत के 497 शहरों और विदेशों में 14 शहरों में 3,570 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ें- Post Office Recruitment 2022 : बिना परीक्षा के डाक विभाग में नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन
एनटीए ने 31 अगस्त को सभी कोड के लिए नीट की आधिकारिक आंसर की जारी की थी। कुंजी में दिए गए किसी भी उत्तर के खिलाफ चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को 2 सितंबर तक का समय दिया गया था। अनंतिम उत्तर कुंजी के साथ, NTA ने उम्मीदवारों की NEET OMR प्रतिक्रिया पत्रक भी जारी किया था। एनईईटी उत्तर कुंजी और ओएमआर उत्तर पत्रक का उपयोग करके, उम्मीदवार अपने अनुमानित अंकों की गणना कर सकते हैं।
Published on:
07 Sept 2022 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
