
Success Story: लखनऊ के आयुष नौगरैया उन 67 टॉपर्स में से एक हैं, जिन्होंने इस बार नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Topper) में टॉप किया है। हालांकि, तैयारी के दौरान एक वक्त ऐसा आया कि जब वे काफी पीछे हो गए। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। आयुष दिल्ली एम्स से पढ़ाई करना चाहते हैं। आयुष ने कहा कि कई बार छात्र विदेश चले जाते हैं जबकि वे भारत में अपनी सेवा देना चाहेंगे।
आयुष नौगरैया मूलत: झांसी के रहने वाले हैं। उन्होंने लखनऊ के होस्टल में रहकर 12वीं के साथ नीट यूजी (NEET UG) की तैयारी की। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि वो रोजाना 6 घंटे की सेल्फ स्टडी करते थे। इसके अलावा वे एक कोचिंग में भी 3-4 घंटे की पढ़ाई करते थे। लोयोला इंटरनेशनल स्कूल से उनकी 12वीं की पढ़ाई हुई। उन्होंने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत हासिल किया था। आयुष कहते हैं कि उन्होंने कक्षा 9वीं से ही नीट यूजी की तैयारी शुरू कर दी थी। आखिरकार, सिर्फ 17 साल की उम्र में उन्होंने नीट जैसी कठिन परीक्षा पास कर ली।
नीट यूजी की तैयारी के दौरान आयुष को डेंगू हो गया था। ये वक्त उनके लिए बहुत ही बुरा था। इस दौरान वे पढ़ाई में काफी पीछे हो गए थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और निरंतर प्रयास करते रहे। आखिरकार कड़ी मेहनत और अपने दृढ़ संकल्प के कारण उन्होंने अंत में जीत (Success Story Of NEET UG Topper) हासिल कर ली। आयुष मेडिकल की पढ़ाई करके कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं।
Updated on:
29 Aug 2024 12:19 pm
Published on:
29 Aug 2024 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
