5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEP 2020: केंद्रीय शिक्षा मंत्री राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ 17 मई को करेंगे वर्चुअल मीटिंग, बैठक में इन बिंदुओं पर होगी विशेष चर्चा

National Education Policy 2020: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 17 मई को वर्चुअल मीट में हिस्सा लेंगे। इस मीटिंग में सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ कोविड-19 के चलते प्रभावित हुई शिक्षा पर बातचीत की जाएगी।

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

May 15, 2021

Education Minister to hold Virtual meet

National Education Policy 2020: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 17 मई को वर्चुअल मीट में हिस्सा लेंगे। इस वर्चुअल मीटिंग में सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों से बातचीत की जाएगी। इस बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में कोरोना महामारी के प्रभाव पर भी चर्चा होगी। NEP 2020 के कई एजेंडे भी शामिल होंगे जिन पर बैठक में चर्चा होगी। कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को सुविधाएं मुहैया करवाने पर भी चर्चा हो सकती है।

शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, "केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सोमवार को लगभग सभी राज्य के शिक्षा सचिव से मिलेंगे। बैठक का शीर्ष एजेंडा कोविड -19 महामारी से ऑनलाइन शिक्षा और शिक्षा के क्षेत्र पर इसका प्रभाव होगा। नई शिक्षा नीति का कार्यान्वयन और राज्यों द्वारा की गई तैयारी पर भी चर्चा की जाएगी। आधिकारिक बयान के अनुसार, "कोविड -19 की दूसरी लहर के बाद राज्य के शिक्षा सचिवों के साथ शिक्षा मंत्री की यह पहली वर्चुअल बैठक है।

Read More: 12वीं बोर्ड परीक्षा पर सीबीएसई के जवाब में विद्यार्थियों ने जमकर शेयर किए मीम्स, SC में दायर हुई याचिका

'शिक्षा पर कोविड -19 का प्रभाव' 17 मई को होने वाली चर्चा का मुख्य बिंदु होगा। शिक्षा मंत्री नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन और ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने और कई राज्यों की समीक्षा भी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिक्षा मंत्री पोखरियाल राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा कोविड-19 से निपटने के लिए की गई तैयारी और महामारी में बिना किसी नुकसान के छात्र अपने ऑनलाइन पाठ्यक्रम को कैसे जारी रख सकते हैं, इसकी भी समीक्षा करेंगे। इससे पहले, शिक्षा मंत्रालय ने मई में होने वाली उच्च शिक्षा की सभी परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की थी।

Read More: आईसीएसआई सीएस जून परीक्षा के लिए फिर से खुलेंगे एप्लीकेशन विंडो, ये रही डिटेल्स

Web Title: Education Minister to hold Virtual meet with State Education Secretaries on May 17