scriptICSI CS June Exam: आईसीएसआई सीएस जून परीक्षा के लिए फिर से खुलेंगे एप्लीकेशन विंडो, ये रही डिटेल्स | ICSI CS June Exam 2021 Application window to re-open from | Patrika News

ICSI CS June Exam: आईसीएसआई सीएस जून परीक्षा के लिए फिर से खुलेंगे एप्लीकेशन विंडो, ये रही डिटेल्स

Published: May 13, 2021 06:10:47 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

ICSI CS June Exam 2021: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने जून 2021 में आयोजित की जाने वाली फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्सेस की परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों को एक और सुनहरा मौका देने की घोषणा की

icsi cs june exam 2021

icsi cs june exam 2021

ICSI CS June Exam 2021: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) द्वारा आज 13 मई 2021 से एक बार फिर से सीएस जून 2021 एग्जाम फॉर्म भरने के लिए आवेदन विडों को ओपन किए जाने की घोषणा की गई है। अब छात्र 15 मई से 22 मई 2021 की रात 11.59 बजे तक आवेदन सबमिट कर पाएंगे।

सीएस जून परीक्षाएं अभी स्थगित की गई है

कोविड-19 महामारी के चलते आईसीएसआई ने जून 2021 की फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षाओं को स्थगित कर रखा है। ये परीक्षाएं 1 जून से 10 जून तक आयोजित की जानी थीं। फिलहाल संस्थान के द्वारा अभी तक सीएस जून परीक्षाओं की नई तारीखों को लेकर किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखने के बाद ही आईसीएसआई सीएस जून 2021 रिवाइज्ड टाईम-टेबल जारी करेगा।

संस्थान ने उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार करने का दिया मौका
आईसीएसआई ने जून 2021 सीएस परीक्षाओं के लिए अप्लीकेशन विडों फिर से ओपेन करने के साथ-साथ पहले से आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को परीक्षा फॉर्म में एडिशनल मॉड्यूल जोड़ने का भी मौका दिया है। इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर जाकर एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं। दूसरी तरफ, संस्थान ने ऐसे उम्मीदवारों को भी आवेदन में सुधार करने का मौका दिया है, जिन्होंने इस बीच हायर एजुकेशन पूरा किया हो और वे इससे सम्बन्धित छूट चाहते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो