
Hardware Hackathon
जयपुर। देशभर में एेसी कई समस्याएं हैं, जिनके समाधान सिर्फ एक एप या हार्डवेयर टूल के जरिए निकाले जा सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए देशभर के कॉलेजों में इस साल आयोजित हुए 'स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन' का पार्ट-2 अगले साल फरवरी में आयोजित होगा। खास बात यह है कि पहली बार इसमें हार्डवेयर को इंट्रोड्यूस किया गया है। यूजीसी और एआईसीटीई से संबद्ध देशभर के कॉलेजों के स्टूडेंट्स इसमें हिस्सा ले सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन अगले महीने से शुरू होंगे। 16 अक्टूबर को पुणे में केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर इसकी अधिकारिक घोषणा करेंगे।
घंटे का सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर 5 दिन का
इस बार स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन दो भाग में होगा। पहले भाग में सॉफ्टवेयर हैकाथॉन फरवरी में आयोजित होगा। जबकि हार्डवेयर हैकाथॉन अप्रेल में होगा। सॉफ्टवेयर पिछली बार की तरह 36 घंटे का, जबकि हार्डवेयर के लिए 5 दिन दिए जाएंगे। एआईसीटीई के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, अगले महीने से विभिन्न मंत्रालयों की ओर से दिए जाने वाली प्रॉब्लम स्टेटमेंट अपलोड कर दी जाएंगी। इनके आधार पर स्टूडेंट्स को अपने आइडियाज सब्मिट करने होंगे।
इस बार इंटरनेशनल होगा हैकाथॉन
काउंसिल की ओर से नवंबर के पहले हफ्ते में प्रॉब्लम स्टेटमेंट दी जाएंगी। हार्डवेयर हैकाथॉन के सॉल्यूशन सजेस्ट करने वाले कुल छात्रों के एक चौथाई को ग्रैंड फिनाले के लिए सलेक्ट किया जाएगा। हार्डवेयर हैकाथॉन में इस बार इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को भी बुलाया जाएगा। एआईसीटीई के वाइस चेयरमैन प्रो. एम.पी. पूनिया के अनुसार, हैकाथॉन इंटरनेशनल होगा। इसके लिए ताइवान के स्टूडेंट्स को भी आमंत्रित किया जाएगा। हालांकि अभी प्राइज डिसाइड नहीं की गई है, पर छात्रों को सीधे सरकार के साथ काम करने का मौका और फंडिंग जैसे अवॉर्ड दिए जाएंगे। पूनिया का कहना है कि पिछले हैकाथॉन से निकले २०० आइडियाज पर काम चल रहा है। इनको न सिर्फ मिनिस्ट्रीज के साथ काम करने का मौका मिला, बल्कि ३-३ लाख रुपए की फंडिंग भी दी गई है।
Published on:
03 Oct 2017 11:56 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
