scriptNIFT 2020 Counselling : यूजी, पीजी कोर्सेस के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू | NIFT 2020 Counselling : Apply for online counselling till 13 August | Patrika News

NIFT 2020 Counselling : यूजी, पीजी कोर्सेस के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

locationजयपुरPublished: Aug 09, 2020 05:26:09 pm

NIFT 2020 Counselling : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Fashion Technology) (एनआईएफटी) (NIFT) ने स्नातक (undergraduate) और स्नातकोत्तर (postgraduate) कोर्सेस में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो स्टूडेंट्स जनरल एबिलिटी टेस्ट (General Ability Test) (जीएटी) (GAT) और क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (Creative Ability Test) (सीएटी) (CAT) क्लीयर कर चुके हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

NIFT 2020 Counselling

NIFT 2020 Counselling

NIFT 2020 Counselling : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Fashion Technology) (एनआईएफटी) (NIFT) ने स्नातक (undergraduate) और स्नातकोत्तर (postgraduate) कोर्सेस में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो स्टूडेंट्स जनरल एबिलिटी टेस्ट (General Ability Test) (जीएटी) (GAT) और क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (Creative Ability Test) (सीएटी) (CAT) क्लीयर कर चुके हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 अगस्त, 2020 है। काउंसलिंग के बाद जिन स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, वे बैचलर ऑफ डिजाइनए बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी और मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंटए मास्टर ऑफ डिजाइन और मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी सहित स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न कोर्स में एडमिशन लेने के लिए पात्र होंगे।

NIFT 2020 Counselling : ऐसे करें रजिस्टर
-आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘Admissions tab’ में दिए गए लिंक ‘Register for online counselling’ पर क्लिक करें

-सभी आवश्यक जानकारी भरें

-आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

-काउंसलिंग फीस का भुगतान करें

-भुगतान पूर्ण होने के बाद दस्तावेज को निफ्ट द्वारा सत्यापित किया जाएगा

-दस्तावेज के सत्यापन के बादए पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ज़ूम मीटिंग लिंक भेजा जाएगा

-उम्मीदवारों को ज़ूम मीटिंग के माध्यम से निर्धारित तिथि पर काउंसलिंग में भाग लेना होगा

नोट : नोटिस पढऩे के लिए यहां क्लिक करें

नोट : ऑनलाइन आवेन करने के लिए यहां क्लिक करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो