
NIFT 2025
NIFT 2025 में आवेदन कर चुके छात्रों के लिए जरुरी अपडेट है। National Testing Agency(NTA) 9 फरवरी को National Institute of Fashion Technology (NIFT) की प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश नीचे दिए गए हैं। परीक्षा में जाने से पहले छात्र इन गाइडलाइन को जरूर पढ़ लें।
एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य: उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड लाना आवश्यक होगा।
बायोमेट्रिक सत्यापन: परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों के अंगूठे का निशान लिया जाएगा। यदि निशान मेल नहीं खाते हैं, तो आईरिस स्कैन द्वारा सत्यापन किया जाएगा।
आधार कार्ड का विकल्प: आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में वेरिफिकेशन अन्य माध्यमों से किया जाएगा।
समय पर पहुंचें: उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय का पालन करना होगा। गेट बंद होने के बाद परीक्षा सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
एडमिट कार्ड की कॉपी: B.Des और M.Des के उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड की दो कॉपी साथ लानी होंगी।
व्यक्तिगत पारदर्शी पानी की बोतल
एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट
अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो (अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए)
वैध पहचान पत्र
पारदर्शी पेन, पेंसिल, इरेज़र, रूलर, और पारदर्शी ऐक्रेलिक बोर्ड (B.Des./M.Des. उम्मीदवारों के लिए)
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मोबाइल फोन सहित कोई भी व्यक्तिगत सामान परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।अन्य ऐसी कोई भी वस्तु परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना वर्जित होगा, जो परीक्षा से संबंधित नहीं है।
यह खबर पढ़ें:-इस यूनिवर्सिटी से पढ़ें तीन धुरंधर बनें देश के PM
Published on:
08 Feb 2025 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
