
NIOS Board Exam 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ( NIOS ) ने बोर्ड परीक्षा 2021 शुल्क भुगतान की तारीख 15 मई, 2021 कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं कक्षा के लिए जून 2021 की परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे NIOS की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। NIOS की ओर से ट्विट कर इस बात की जानकारी दी गई है। एनआईओएस ने अपने ट्विट में बताया है कि प्रिय शिक्षार्थियों NIOS माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रमों के लिए जून 2021 परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2021 कर दी गई है। योग्य छात्र लेट फीस सहित 1500 रुपए का भुगतान कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
जून में प्रस्तावित है एनआईओएस बोर्ड एग्जाम
NIOS बोर्ड परीक्षा 2021 जून में आयोजित की जाएगी। कक्षा 10 और 12 के लिए परीक्षा कार्यक्रम राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा अभी जारी नहीं किया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक डेटशीट जल्द जारी होने की उम्मीद है। बता दें कि इससे पहले परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल, 2021 तक बढ़ाई गई थी। नवीनतम अपडेट के अनुसार उम्मीदवार NIOS बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए 1500 रुपए समेकित विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले एनआईओएस की वेबसाइट पर जाए। होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं। नामांकन संख्या दर्ज करें और लॉगिन करें। राज्य, पहचान का प्रकार चुनें और पाठ्यक्रम लिंक पर क्लिक करें। विषयों और अध्ययन केंद्र का चयन करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र जमा करें और आगे के लिए आवेदन पत्र की एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।
Web Title: NIOS Board Exam 2021 Last Date To Pay Examination Fee Extended
Updated on:
11 May 2021 12:03 pm
Published on:
11 May 2021 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
