22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NTA UGC NET December 2019 Result 31 दिसंबर को हो सकता है जारी

NTA UGC NET December 2019 Result : यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा रिजल्ट (UGC NET December 2019 Exam results) आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, रिजल्ट 31 दिसंबर, 2019 को जारी हो सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NTA) ने देशभर में यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा का आयोजन 2 से 6 दिसंबर, 2019 को आयोजन किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
UGC, education news in hindi, education, AICTE, top university, College, university, lock down

NTA UGC NET December 2019 Result

NTA UGC NET December 2019 Result : यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा रिजल्ट (UGC NET December 2019 Exam results) आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, रिजल्ट 31 दिसंबर, 2019 को जारी हो सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NTA) ने देशभर में यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा का आयोजन 2 से 6 दिसंबर, 2019 को आयोजन किया था। परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। UGC NET DEC 2019 की आंसर की (answer key) 10 दिसंबर, 2019 को जारी की गई थी। उम्मीदवारों ने 14 दिसंबर तक ऑनलाइन मोड के जरिए आपत्तियां दर्ज करवाई थीं। कश्मीर के उम्मीदवारों ने 15 दिसंबर तक ऑफलाइन मोड के जरिए आपत्तियां दर्ज करवाई थीं।

NTA UGC NET December 2019 Online Exam
-कुल 10 लाख 34 हजार 872 उम्मीदवारों ने UGC NET December 2019 Exam के लिए आवेदन किया था। परीक्षा में 81 विषयों को कवर किया गया था।

-2 से 6 दिसंबर तक आयोजित परीक्षा में 7 लाख 93 हजार 813 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

-Paper-I और Paper-II ऑनलाइन मोड में एक ही सत्र में बिना किसी ब्रेक के आयोजित किए गए थे।

-उम्मीदवारों को 3 घंटे के अंदर Paper-I से Paper-II करने की छूट दी गई थी।

-Paper-I और Paper-II के लिए अलग से कोई टाइम स्लॉट आवंटित नहीं किया गया था।

-गलत उत्तर देने पर अंक नहीं काटे गए थे।

-सभी प्रश्नों को करना अनिवार्य था

-Paper-I और Paper-II में सवाल हिंदी और अंग्रेजी में पूछे गए थे। उम्मीदवारों को प्रश्नों के जवाब उसी भाषा में देने थे जो उन्होंने आवेदन करते वक्त भरी थी।