
NVS Exam 2021: नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6 में प्रवेश के लिए NVS परीक्षा 2021 को प्रशासनिक कारणों से अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा यानि JNVST कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा को मिजोरम, नागालैंड और मेघालय को छोड़कर सभी राज्यों में स्थगित की गई है। जेएनएनवीएसटी प्रवेश परीक्षा 16 मई, 2021 से 19 जून, 2021 तक आयोजित होने वाली थी। छात्र और उनके अभिभावक इस बारे में डिटेज जानकारी एनवीएस की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाकर हासिल कर सकते हैं।
नई तारीख के बारे में 15 दिन पहले दी जाएगी जानकारी
एनवीएए ने जारी नोटिस में कहा है कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा -2021 को कोरोना महामारी के चलते स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। नोटिस में इस बात का भी जिक्र है कि नवोदय विद्यालय कक्षा 6 शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए मिज़ोरम, नागालैंड और मेघालय के अलावा सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है। नए सिरे से संशोधित चयन परीक्षा की तिथि के बारे में छात्रों और अभिभावकों को कम से कम 15 दिन पहले दी जाएगी।
इससे पहले JNVST कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए प्रवेश पत्र 13 अप्रैल, 2021 को जारी किया गया था। यह दूसरी बार है जब प्रशासनिक कारणों से NVS परीक्षा 2021 स्थगित की गई है। 16 मई को निर्धारित सभी राज्यों के लिए JNVST कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2021 अब स्थगित कर दी गई है। हालांकि, मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में यह परीक्षा 19 जून, 2021 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी। टेस्ट के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को एनवीएस परीक्षा 2021 के बारे में अपडेट रहने के लिए एनवीएस ने आधिकारिक साइट चेक करने की सलाह दी है।
Web Title: NVS Exam 2021 JNVST Class 6 Admission Test Postponed
Updated on:
10 May 2021 12:18 pm
Published on:
10 May 2021 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
