पिछले सालों के ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ओडिशा +२ आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है।
पिछले सालों के ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ओडिशा +२ आर्ट्स और कॉमर्स Odisha +2 Arts, Commerce Result का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है। पिछले साल काउंसिल ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन (सीएचएसई) ने साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करने के 19 दिन बाद +२ आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया था। पिछले साल +२ साइंस का रिजल्ट १२ मई को जारी हुआ था जबकि अन्य स्ट्रीम्स का रिजल्ट ३१ मई को जारी हुआ था। हालांकि काउंसिल की ओर से अभी तक तारीख की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
आपको बता दें कि सीएचएसई ने +२ साइंस CHSE 12th science result का रिजल्ट १९ मई को ही जारी किया था। इस परीक्षा में ९६००० स्टूडेंट्स में से ७३००० स्टूडेंट्स पास हुए थे। ओवर ऑल पास परसेंटेज ७६.९८ प्रतिशत रही थी। वहीं ४१ स्टूडेंट्स को ९० प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त हुए थे। कुल १५७० स्टूडेंट्स को ८० प्रतिशत से ज्यादा अंक, जबकि ७०४३ स्टूडेंट्स को ७० प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त हुए थे। इस साल नयागढ़ जिले को सबसे ऊंची पास परसेंटेज ९२.२३ हासिल हुई, जबकि गजापति जिले में सबसे कम ४३ फीसदी बच्चे ही पास हुए।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट Odisha 2 Arts, Commerce Result बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - orissaresults.nic.in पर जाएं। यहां आपको Odisha +2 Arts result and Odisha +2 Commerce Result का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने नई टैब खुल जाएगा। यहां आपसे मांगे गए सारे डिटेल्स भरें और सब्मिट करें। सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा। इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना न भूलें। यह आपको आगे के प्रोसीजर में बहुत काम आएगा।
स्टूडेंट्स आगे की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट - orissaresults.nic.in पर नजर रखें या फिर ताजा अपडेट्स के लिए www.patrika.com से जुड़े रहें।