20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Odisha +2 Arts, Commerce result : 9 जून को जारी किया जाएगा रिजल्ट

ओडिशा +2 आर्ट्स और कॉमर्स Odisha +2 Arts, Commerce Result का रिजल्ट कल यानी कि 9 जून को जारी किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jun 08, 2018

Odisha result

Odisha result

ओडिशा +२ आर्ट्स और कॉमर्स Odisha +2 Arts , Commerce Result का रिजल्ट कल यानी कि 9 जून को जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in , chseodisha.nic.in, results .nic.in पर देख सकते हैं। पिछले सालों के ही ट्रेंड को अपनाते हुए इस बार साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट आने के २० दिन बार आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया जा रहा है। पिछले साल काउंसिल ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन (सीएचएसई) ने साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करने के 19 दिन बाद +२ आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया था। पिछले साल +२ साइंस का रिजल्ट १२ मई को जारी हुआ था जबकि अन्य स्ट्रीम्स का रिजल्ट ३१ मई को जारी हुआ था।

आपको बता दें कि सीएचएसई ने +२ साइंस CHSE 12th science result का रिजल्ट १९ मई को ही जारी किया था। इस परीक्षा में ९६००० स्टूडेंट्स में से ७३००० स्टूडेंट्स पास हुए थे। ओवर ऑल पास परसेंटेज ७६.९८ प्रतिशत रही थी। वहीं ४१ स्टूडेंट्स को ९० प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त हुए थे। कुल १५७० स्टूडेंट्स को ८० प्रतिशत से ज्यादा अंक, जबकि ७०४३ स्टूडेंट्स को ७० प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त हुए थे। इस साल नयागढ़ जिले को सबसे ऊंची पास परसेंटेज ९२.२३ हासिल हुई, जबकि गजापति जिले में सबसे कम ४३ फीसदी बच्चे ही पास हुए।

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट Odisha 2 Arts, Commerce Result बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - orissaresults.nic.in पर जाएं। यहां आपको Odisha +2 Arts result and Odisha +2 Commerce Result का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने नई टैब खुल जाएगा। यहां आपसे मांगे गए सारे डिटेल्स भरें और सब्मिट करें। सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा। इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना न भूलें। यह आपको आगे के प्रोसीजर में बहुत काम आएगा।

स्टूडेंट्स आगे की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट - orissaresults.nic.in पर नजर रखें या फिर ताजा अपडेट्स के लिए www.patrika.com से जुड़े रहें।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग