8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Om Prakash Chautala: 87 साल की उम्र में पास की थी 10वीं की परीक्षा, इस डिवीजन से हुए थे पास

Om Prakash Chautala Education: जब ओम प्रकाश चौटाला ने दसवीं की परीक्षा दी थी तो हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड...

2 min read
Google source verification
Om Prakash Chautala Education

Om Prakash Chautala Education

Om Prakash Chautala Education: दसवीं की परीक्षा देने के लिए अमूमन यह देखा गया है की छात्रों की उम्र 15 से 18 के बीच होती है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने 87 साल की उम्र में दसवीं की परीक्षा पास की थी और उन्होंने इस परीक्षा को फर्स्ट डिवीजन से पास भी किया था।

यह खबर भी पढ़ें:-B.Tech में प्लेसमेंट के मामले में कंप्यूटर साइंस से आगे निकल रहा यह ब्रांच

गुरुग्राम में में Om Prakash Chautala ने ली अंतिम सांस


दरअसल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला(Om Prakash Chautala) का पिछले दिन ही गुरुग्राम में 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनसे जुड़ा यह प्रकरण बहुत प्रचलित है कि जब उन्हें 2012 में जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर्स) भर्ती घोटाला में दोषी करार दिया गया तो उन्हें 10 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद उन्होंने जेल से ही दसवीं की परीक्षा दी थी। इसके बाद बाहर आकर उन्होंने अंग्रेजी का सप्लीमेंट्री पेपर दिया था। इस परीक्षा में उन्होंने फर्स्ट डिवीजन हासिल किया था।

यह खबर भी पढ़ें:-Delhi Nursery Admission 2025: आज है दिल्ली नर्सरी में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख, जान लीजिये उम्र लिमिट सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

Om Prakash Chautala: इंग्लिश में दिया था कंपार्टमेंट पेपर


जब ओम प्रकाश चौटाला ने दसवीं की परीक्षा दी थी तो हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड का एग्जाम सिरसा जिले के एक केंद्र पर हुआ था। परीक्षा देने के बाद ओमप्रकाश चौटाला ने कहा था कि मैं 2 साल पहले 10वीं की परीक्षा दी थी, उस समय तिहाड़ जेल में था, लेकिन उस समय में अंग्रेजी का पेपर नहीं दे पाया था। इस विषय में बोर्ड ने कंपार्टमेंट दिया था इसलिए मैंने यह पेपर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बचपन में उन्हें पढ़ाई के बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले थे। इसलिए जेल में रहने के दौरान उन्होंने पढ़ाई करने का फैसला लिया।

यह खबर भी पढ़ें:Rojgar Mela 2024: इस राज्य में 24 नवंबर को लगने जा रहा है रोजगार मेला, 10वीं से लेकर पीजी पास युवा ले सकते हैं भाग

Om Prakash Chautala: इस कहानी पर फिल्म भी बन चुकी है

इसी विषय पर एक हिंदी फिल्म भी बन चुकी हैं। हालांकि इस बात का कही भी जिक्र नहीं किया गया है कि यह कहानी पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के कहानी पर आधारित हैं। लेकिन इसी विषय पर अभिषेक बच्चन ने एक फिल्म में अभिनय किया था। उस फिल्म का नाम 10वीं था। यह फिल्म साल 2022 में आई थी।

यह खबर भी पढ़ें:School Holiday Calendar 2025: अगले साल 2025 में इन तारीखों पर स्कूलों में रहेगी सरकारी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट