
One Year BEd Course News In Hindi: यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो आगे आने वाले समय में बीएड कोर्स में दाखिला लेने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की है। शिक्षक बनने की राह देखने वालों के लिए खुशखबरी है। अब आपको बीएड करने के लिए लंबे समय तक पढ़ाई करने की जरूरत नहीं बल्कि एक साल में ही बीएड का कोर्स पूरा कर सकेंगे। जी हां, एक वर्षीय बीएड कोर्स फिर से शुरू होने जा रहा है। नई शिक्षा नीति की सिफारिशों के अनुसार इसे 10 सालों बाद फिर से शुरू किया जाएगा। हालांकि, इसे लागू करने के लिए कुछ शर्तें भी निर्धारित की गई हैं। आइए, जानते हैं कैसे इस एक वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिला ले सकते हैं और ये किन छात्रों के लिए है।
हाल ही में नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) की एक बैठक हुई। इस बैठक में एक वर्षीय बीएड कोर्स समेत कई टीचिंग कोर्स को लेकर बड़े फैसले लिए गए। NCTE के चेयरमैन प्रोफेसर पंकज अरोड़ा ने बताया कि गर्वनिंग बॉडी के नए रेगुलेशंस 2025 को भी मंजूरी दी गई है।
एक वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स सिर्फ वही कैंडिडेट कर पाएंगे जिन्होंने चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स किया है या जिनके पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होगी। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक वर्षीय बीएड कोर्स 2014 में बंद कर दिया गया था। 2015 में इस कोर्स में अंतिम बैच का दाखिला लिया गया था। ऐसे में पूरे 10 सालों बाद फिर से ये कोर्स शुरू होने वाला है।
एक साल का बीएड कोर्स शुरू तो किया जा रहा है। लेकिन इसमें दाखिला लेने के लिए कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा। एक वर्षीय बीएड कोर्स में केवल वही कैंडिडेट्स दाखिला ले सकते हैं जिन्होंने चार वर्षीय ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है या फिर जिनके पास पीजी की डिग्री हो।
ITEP का फुलफॉर्म है इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम। यह टीचर ट्रेनिंग का चार वर्षीय कोर्स है, जिसे NCTE ने तैयार किया है। यह कोर्स, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के तहत शुरू किया गया था। NCTE चेयरमैन के अनुसार, ये कोर्स मौजूदा समय में देश के 64 स्थानों में चलाया जा रहा है। इस कोर्स की मदद से छात्र अपनी पसंद के विषय में बीएड कर सकते हैं। यह कोर्स 4 वर्षीय ड्यूल डिग्री ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स होता है।
Published on:
16 Jan 2025 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
