30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JNU में छात्र संघ चुनाव के दौरान बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित

मुख्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा एक सितंबर को जारी पत्र में कहा गया, चुनाव प्रक्रिया के दौरान बाहरी लोगों को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Sep 04, 2017

JNUSU

JNUSU

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में शुक्रवार को होने वाले छात्र संघ चुनाव के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को परिसर के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी। प्रशासन के निर्देश के तहत विश्वविद्यालय के एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने कहा है कि मतदान के दिन बाहरी लोगों को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मुख्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा एक सितंबर को जारी पत्र में कहा गया, चुनाव प्रक्रिया के दौरान बाहरी लोगों को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। अगर आवश्यक होगा, तो सुरक्षा कर्मचारी किसी भी व्यक्ति को पहचान पत्र के लिए पूछ सकते हैं। इस सिलसिले में संबंधित प्राधिकारी द्वारा आदेश दिया गया है।

उन्होंने कहा, परिसर के सभी निवासियों से अनुरोध है कि वह अपने आईडी कार्ड साथ ले जाएं और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करें। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के पदों के लिए चुनाव होंगे और परिणाम 11 सितंबर को घोषित किए जाएंगे।

जेएनयू ने पिछले साल 9 फरवरी को उस घटना के बाद से परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था जब एक सांस्कृतिक बैठक में पाकिस्तान के समर्थन और भारत के विरोध में नारे लगाए गए थे।

मप्र में 43 शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शिक्षक दिवस के मौके पर पांच सितंबर (मंगलवार) को आयोजित राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 43 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर बीते वर्ष राष्ट्रपति पदक पाने वाले 13 शिक्षक भी सम्मानित होंगे।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार को राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मॉडल स्कूल टी.टी. नगर में होगा, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 51 जिलों के 43 चयनित शिक्षकों को राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित करेंगे।

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों को 25 हजार रुपये, शॉल-श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए जाएंगे। समारोह में पिछले वर्ष के राष्ट्रपति पदक प्राप्त 13 शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा।

Story Loader