21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां जानें आपको ऑक्सफोर्ड जाना चाहिए या कैम्ब्रिज

ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज दोनों ही यूके की सबसे पुरानी और सबसे फेमस यूनिवर्सिटीज हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jul 05, 2018

cambridge

cambridge

ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज दोनों ही यूके की सबसे पुरानी और सबसे फेमस यूनिवर्सिटीज हैं। करीब ८०० साल पुरानी इस यूनिवर्सिटीज की राइवलरी भी इतनी ही पुरानी है। दोनों यूनिवर्सिटीज में बहुत सी चीजें एक जैसी हैं जैसे - रेसिडेंशियल कॉलेज, ट्यूटोरियल-बेस्ड टीचिंग, ट्रेडिशंस, हालांकि इन दोनों यूनिवर्सिटीज में बहुत फर्क भी हैं। यहां पढ़ें दोनों कॉलेजिस के बीच का फर्क -

वर्ल्ड रैंकिंग

वर्ल्ड रैंकिंग की बात करें ऑक्सफोर्ड की विश्व रैंकिंग पांचवीं है, जबकि कैम्ब्रिज की विश्व रैंकिंग छठी है।

सब्जैक्ट स्ट्रैंथ

अॅक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ३८ सब्जैक्ट्स के लिए विश्व की बेस्ट लिस्ट में शामिल है, जबकि आर्कियोलॉजी, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर और ज्योग्राफी के लिए यह यूनिवर्सिटी विश्व की नंबर वन कहलाती है।

वहीं अगर बात करें कैम्ब्रिज की तो यह यूनिवर्सिटी ३९ सब्जैक्ट्स के लिए विश्व की बेस्ट लिस्ट में शामिल है, जबकि एंथ्रोपोलॉजी के लिए यह विश्व की नंबर वन है और एनेटोमी, सिविल इंजीनियरिंग, इंग्लिश और कई सब्जैक्ट के लिए विश्व की नंबर दो यूनिवर्सिटी कहलाती है।

ट्यूशन फीस

दोनों ही यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए सालाना फीस ९२५० पाउंड है। जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस के लिए फीस अलग अलग है। ज्यादा जानकारी के लिए दोनों यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट पर लॉग ऑन किया जा सकता है।

फाइनेंशियल सपोर्ट

दोनों ही यूनिवर्सिटीज में ट्यूशन फीस लोन्स की सुविधा है। इसके अलावा दोनों ही यूनिवर्सिटीज में डोमेस्टिक और ओवरसीस स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप्स और ग्रांट्स की सुविधा है। इसके तहत ३५०० पाउंड प्रति वर्ष तक की स्कॉलरशिप मिल जाती है।

लोकेशन

टैक्निकली देखा जाए तो ऑक्सफोर्ड सिटी है और कैम्ब्रिज टाउन। हालांकि रहने के लिहाज से दोनों ही छोटी जगह हैं, यानी कि पैदल या फिर साइकिल पर पूरी यूनिवर्सिटी में एक जगह से दूसरी जगह जाया जा सकता है। दोनों ही यूनिवर्सिटीज में आकर्षक हिस्टोरिक आर्किटेक्चर है और नदी भी बहती है। इस नदी में ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज के स्टूडेंट्स के बीच हर साल बोट रेस होती है।