
patanjali jobs : पतंजलि में रोजगार चाहने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नौकरी और डिस्ट्रीब्यूटर दोनों तरीके के रोजगार मौजूद हैं। पतंजलि FMCG में देश का सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है। पतंजलि का मुख्य उद्देश्य विदेशी उत्पाद जो स्वस्थ्य के लिए हानिकारक है वो बंद होने चाहिए। स्वदेशी होने के साथ ही प्रोडक्ट शरीर के लिए लाभदायक हो। शुद्ध आहार और जीवन के उपयोगी प्रोडक्ट अच्छे हो।
पतंजलि में नौकरी के लिए विज्ञप्ति भी जारी होती है। और आधिकारिक वेबसाइट पर उसकी जानकारी विवरणिका भी उपलब्ध रहती है। मगर पतांजलि नौकरी की विज्ञप्ति के साथ सभी युवाओं को जो बेरोजगार है। उनको आवेदन करने का मौका देता हैं। बिना किसी नौकरी सम्बन्धी विज्ञप्ति के भी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको पतंजलि की वेबसाइट http://patanjaliayurved.org/career पर जाना होगा।
यहाँ आप अपना बायोडाटा भरकर सबमिट कर सकते हैं। यहाँ आवेदन दोनों तरीके के रोजगार के लिए हैं। आपको नौकरी चाहिए या उत्पाद की एजेंसी/डिस्ट्रीब्यूटर
patanjali agency and patanjali distributer दोनों तरह के आवेदन कर सकते है।
हाल ही पतंजलि ने सुरक्षा एजेन्सीयों की नींद उड़ा दी। बाबा रामदेव ने एलान किया था की देश में सुरक्षा के लिए लाखों सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता है। इसके लिए काबिल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। जो युवा कारणवश सेना या पुलिस में भर्ती नहीं हो पाया हो या आयु ज्यादा हो गई हो। ऐसे में युवा को यहाँ मौका मिलेगा। पतंजलि ने सुरक्षा एजेन्सी का नाम पराक्रम रखा है। इसके लिए सेना से सेवानिवृत अधिकारी और सैनिक प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक राज्य में होंगे जहाँ से युवा भर्ती मापदंड पुरे करके प्रशिक्षण ले सकता हैं। सुरक्षा के लिए वीआईपी सुरक्षा और मल्टीप्लेक्स जैसी अच्छी जगहों को चुना जायेगा। जिसके लिए सुरक्षाकर्मी को भी वेतन अच्छा मिलेगा। पराक्रम का उद्देश्य देश में अच्छी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाना।
पतंजलि आयुर्वेदा में भी समय-समय पर भर्ती निकाली जाती है। इसके लिए आयुर्वेद में एमएससी या कोई डिप्लोमा किया हो। योग, क्रिया आदि में अध्यापन के लिए और सिखाने के लिए भी प्रोफेसर लेवल तक की भर्ती भी निकाली जाती हैं। पतंजलि स्वास्थ्य, फ़ूड सेफ्टी, आयुर्वेद, रिटेल आदि में भर्तियां निकाली जाती हैं।
पतंजलि में एजेन्सी और डिस्ट्रीब्यूटर भी ले सकते है। यदि आपके आस पास कोई भी पतंजलि की शॉप नहीं है तो आप आवेदन कर सकते है। इसके लिए पहले आपको चुनना होगा की पतंजलि रिटेल, आयुर्वेद, पशु आहार कोनसी लेनी हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके बाद जगह और वहां लोगों की आवश्यकता के अनुसार आपको एजेन्सी या डिस्ट्रीब्यूटर दिया।
Published on:
04 Aug 2017 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
