12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेरियार यूनिवर्सिटी ने यूजी, पीजी नवंबर परीक्षा 2017 के परिणाम किये जारी

परीक्षार्थी अपना परिणाम पेरियार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर देख सकतें हैं।

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Jan 01, 2018

periyar university

periyar university

परीक्षार्थी अपना परिणाम पेरियार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर देख सकतें हैं।


पेरियार विश्वविद्यालय ने नवंबर 2017 परीक्षा के परिणाम अपने विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। विश्वविद्यालय ने नवंबर के महीने में आयोजित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षा के परिणाम घोषित किए हैं। परीक्षा के परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध होंगे और उम्मीदवार इसे एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं, जैसे , 'नवंबर 2017 - परीक्षा परिणाम' ऐसे मामलों में तकनिकी खामी और सर्वर पर दबाव की वजह से कुछ समय तक प्रतीक्षा भी कर सकते हैं परिणाम उसी वक्त रोल नंबर और नाम के अनुसार सर्च कर सकते हैं।

विगत महीनों पहले विश्वविद्यालय ने अप्रैल 2017 में आयोजित यूजी, पीजी परीक्षा कार्यक्रमों के लिए परिणाम घोषित किया था। विद्यार्थियों को एसएमएस के जरिए परिणाम के बारे में सूचित किया गया था। अगस्त 2017 में यूजी, पीजी और एमफिल कार्यक्रमों के लिए पूरक परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया।

अब तक की परीक्षाओं को देखते हुए। पेरियार इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एज्युकेशन ने इस साल के लिए आयोजित परीक्षा को विशेष दर्जा दिया है। जिसे 28 दिसंबर से शुरू होना चाहिए था, रद्द कर दिया गया है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा के लिए नई तारीखों की घोषणा नहीं की है इस सम्बन्ध में उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी जाती हैं। छात्रों को फिर से सलाह दी जाती है कि वेबसाइट पर ज्यादा ट्रेफिक होने के कारण सर्वर थोड़ा धीमा हो गया है। उम्मीद की जाती है कि परिणाम लिंक दोपहर बाद तक उपलब्ध होगा। वेबसाइट पर अपडेट उपलब्ध कराए जाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in.

आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करने के साथ ही ऊपर की तरफ स्लाइड में नई अपडेट चलती हुई दिखाई देगी। उसी पर क्लिक करके अपना पाठ्यक्रम चुनंना है और आगे बढ़ना है। रोल नंबर या नाम जो भी विकल्प आपको सही लगे, उसे भरकर सबमिट करना होगा। परिणाम आपको स्क्रीन पर प्राप्त हो जायेगा। सर्वर की वजह से थोड़ा समय लग सकता है।

periyar university,periyarun