
engineering college, engineering courses,admission, nuclear energy, career courses, admission, exam, education news in hindi, education
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग (NITIE), मुंबई ने हाल ही इंडस्ट्रीयल मैनेजमेंट और इंडस्ट्रीयल सेफ्टी एंड एन्वायरमेंटल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। एडमिशन बैच 2019-21 के लिए होंगे। आवेदन शुल्क और अन्य योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि : 01 फरवरी, 2019
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से किसी भी ब्रांच में इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी ग्रेजुएट होना जरूरी। स्नातक के फाइनल ईयर में अध्ययनरत स्टूडेंट भी अप्लाई कर सकते हैं।
प्रवेश प्रक्रिया : कैट 2018 के वेलिड स्कोर, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर प्रवेश मिलेगा।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : www.nitie.edu/NITIE%20website%20advertisement-%20approved.pdf
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जाएं : www.nitie.edu/index.php?option=com_content&view=frontpage&Itemid=467&lang=en
Published on:
30 Dec 2018 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
