
footwear technology, MBA, management course, PG diploma, management studies, CFTI, education news in hindi, education, career courses
केन्द्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान (CFTI), आगरा ने हाल ही फुटवियर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट स्टडीज में पीजी हायर डिप्लोमा (18 माह), फुटवियर टेक्नोलॉजी में पीजी डिप्लोमा (18 माह), फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी में एडवांस्ड सर्टिफिकेट (12 माह) और फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन (06 माह) व शू कैड (03 माह) में सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र को डाउनलोड कर व भरकर सत्यापित दस्तावेजों को संलग्न कर नोटिफिकेशन में दिए पते पर भेज सकते हैं। आवेदन शुल्क संबंधी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 जनवरी, 2019
आवश्यक योग्यता : हाइस्कूल पास होने के अलावा किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। साथ ही इंजीनियरिंग डिग्री/ टेक्नोलॉजी/ विज्ञान या MBA/ MCA और M.Com. डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
प्रवेश प्रक्रिया : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर प्रवेश मिलेगा। लिखित परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी, 2019 को होगा।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : http://www.cftiagra.org.in/admin/files/1545290207/Advertisement_Admission.jpg
अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : http://www.cftiagra.org.in/
Published on:
08 Jan 2019 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
