scriptPGIMER M.Sc entrance result 2020 जारी, यहां से करें चेक | PGIMER M.Sc entrance result 2020 | Patrika News

PGIMER M.Sc entrance result 2020 जारी, यहां से करें चेक

locationजयपुरPublished: Jul 12, 2020 11:16:59 am

Submitted by:

Deovrat Singh

PGIMER M.Sc entrance result 2020: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) चंडीगढ़ ने शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट…

PGIMER

PGIMER

PGIMER M.Sc entrance result 2020: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) चंडीगढ़ ने शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर M.SC और M.SC.MLT पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। उम्मीदवार जो M.SC और M.SC.MLT पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए पीजीआईएमईआर की आधिकारिक वेबसाइट – pgimer.edu.in पर जा सकते हैं ।
JIPMER ने 22 जून, 2020 को M.SC और M.SC.MLT पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की।

PGIMER M.Sc entrance result 2020 चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

परिणाम ऐसे करें डाउनलोड
1. PGIMER की आधिकारिक वेबसाइट – pgimer.edu.in पर जाएं
2. होमपेज पर दिए गए M.SC और M.Sc.MLT परिणाम के लिंक पर क्लिक करें
3. यह PGIMER वेबसाइट के एक नए पेज पर निर्देशित होगा
4. आपको अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर, सबमिट करना होगा
5. आपका PGIMER M.Sc प्रवेश परिणाम 2020 स्क्रीन पर दिखाई देगा
6. परिणाम को डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।

PGIMER ने उन उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है जो पंजीकृत थे और एमडी / एमएस पाठ्यक्रम, जुलाई -2020 सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के 2nd राउंड के लिए अपनी पसंद का विकल्प चुना। सभी चयनित उम्मीदवारों को मूल डिग्री / प्रमाण पत्र के साथ जुड़ने के लिए रिपोर्ट करने की आवश्यकता है जैसा कि 15 जुलाई, 2020 से 18 जुलाई, 2020 तक भार्गव सभागार, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में फोटोकॉपी के एक सेट के साथ नियुक्ति / आवंटन पत्र में उल्लिखित है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो