
CBSE Board Exams 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सीबीएसई के दसवीं कक्षा की परीक्षा को इस साल रद्द कर दिया गया है, जबकि बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं। शिक्षा मंत्रालय ने यह अहम फैसला बुधवार को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के साथ बैठक के बाद लिया है।
देशभर में जारी कोरोना कहर के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय शिक्षा रमेश पोखिरियाल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12 की परीक्षा तय समय से आयोजित करना संभव है या नहीं। इस मुद्दे पर आम राय यह बनी कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए परीक्षाओं को समय पर आयोजित करना कठिन है। ऐसा इसलिए कि कोरोना संक्रमण दर चरम पर है।
1 जून को नए सिरे से होगी स्थिति की समीक्षा
इसके बाद केंद्र सरकार ने सीबीएसई दसवीं कक्षा की परीक्षा को इस साल रद्द कर दिया जबकि बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं। शिक्षा मंत्रालय ने यह अहम फैसला बुधवार को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के साथ बैठक के बाद लिया है।
राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने की थी एग्जाम स्थगित करने की मांग
CBSE बोर्ड परीक्षा अगले महीने तक के लिए स्थगित करने का दबाव राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तरफ से लगातार बढ़ रहा था। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने पीएम मोदी के साथ परामर्श के बाद अहम फैसला लेते हुए यह फैसला लिया है। शिक्षा मंत्रालय नई तारीखों का फैसला करने के लिए 1 जून को कोरोना की स्थिति की नए सिरे से समीक्षा करेगा।
Web Title: pm modi And Education Minister Big Decision CBSE Board Exams 2021 Postponed
Updated on:
14 Apr 2021 02:58 pm
Published on:
14 Apr 2021 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
