5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह की युवाओं के लिए बड़ी घोषणा, सरकार करेगी ये काम

Police University: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Aug 28, 2019

Police university, top universities, amit shah, police, indian army, education news in hindi, education

Amit Shah announces Establishment of Police Universities in India

Police University: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आपराधिक मामलों की तेजी से और वैज्ञानिक तरीकों से जांच के लिए पेशेवर पुलिसकर्मी तैयार करने के उद्देश्य से देश में पुलिस विश्वविद्यालयों और अपराध विज्ञान विश्वविद्यालयों की स्थापना की जाएगी। शाह ने बुधवार को पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के 49वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर दिए गए अपने संबोधन में कहा कि पुलिस विश्वविद्यालयों की राष्ट्रीय स्तर पर स्थापना की जाएगी और इनसे जुड़े कालेज हर राज्य में होंगे।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो ने इससे संबंधित मसौदा तैयार कर लिया है और इसे जल्द ही मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए लाया जाएगा। इन विश्वविद्यालयों में बारहवीं कक्षा के बाद प्रशिक्षण लेने वालों को पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों में भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गुनहगारों को जल्द सजा मिलने से गुनाह करने की मानसिकता कम होगी लेकिन इसके लिए पुलिस को अपराधी और आपराधिक मानसिकता वाले लोगों से चार कदम आगे रहना होगा। यह तभी संभव है जब पुलिस का आधुनिकीकरण सही प्रकार से हो। गृहमंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि अब थर्ड डिग्री का जमाना नहीं है। जांच के लिए हमें वैज्ञानिक तरीकों को अपनाना होगा।

गुजरात में हो चुकी है ऐसी यूनिवर्सिटी स्थापित
उल्लेखनीय है कि गुजरात सरकार ने 2009 में ही रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी की नींव रखी थी। इस विश्वविद्यालय में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व डिग्री कोर्सेज चलाए जा रहे हैं जहां युवाओं को पुलिस व सेनाओं से जुड़ी जानकारी पर आधारित कोर्सेज करवाए जा रहे हैं। इन कोर्सेज के जरिए युवाओं को पुलिस बल व सेना के लिए तैयार भी किया जा रहा है। यही नहीं पुलिस विभाग में भर्ती के लिए आयोजित होने वाले एग्जाम्स में भी इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाते हैं।

वर्ष 2016 में यूपी सरकार ने इसी प्रकार की एक यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा की थी। यद्यपि अभी तक इस घोषणा को मूर्त रूप नहीं दिया जा सका है।

वर्तमान में केवल IPS अधिकारियों व चयनित किए गए अभ्यर्थियों के लिए हैं स्पेशिएलाइज्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स
फिलहाल पूरे देश में पुलिस अकादमिया स्थापित की गई हैं जहां पुलिसबल में शामिल होने वाले युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती है। इसी प्रकार आईपीएस अधिकारियों के लिए भी विशेष इंस्टीट्यूट्स स्थापित किए गए हैं जहां भारतीय पुलिस सेवा (IPS) एग्जाम पास कर उत्तीर्ण हुए युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। परन्तु इनमें से किसी में भी इस प्रकार के डिप्लोमा व डिग्री कोर्स आयोजित नहीं किए जाते हैं।