18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PRAYAS 3.0: IIT Mandi Robotics, AI, IoT पर करवाएगी एक महीने का कोर्स, इतनी लगेगी फीस

IIT Mandi: इस ट्रेनिंग के दौरान छात्र रियल टाइम समस्याओं पर काम करेंगे और उन्हें IIT मंडी के अनुभवी प्रोफेसरों का मार्गदर्शन मिलेगा। इसमें embedded systems, machine learning, computer vision ...

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

May 31, 2025

IIT Mandi

IIT Mandi

IIT Mandi PRAYAS 3.0: IIT से टेक्निकल सर्टिफिकेट पाने का बढ़िया मौका IIT Mandi युवाओं के लिए लेकर आई है। Indian Institute of Technology (IIT) Mandi ने शुक्रवार को "प्रयास 3.0" (PRAYAS 3.0) नामक एक माह का रेसिडेंशियल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। यह कार्यक्रम Robotics, Artificial Intelligence(AI) और Internet of Things (IoT) जैसे आधुनिक टेक्निकल क्षेत्रों पर केंद्रित रहेगा। यह ट्रेनिंग कार्यक्रम IIT Mandi परिसर में आयोजित किया जाएगा और इसमें छात्रों को प्रोजेक्ट आधारित सीखने का अवसर मिलेगा। इसका आयोजन संस्थान के "Centre for Continuing Education" द्वारा किया जा रहा है और इसकी संभावित शुरुआत 16 जून 2025 से होगी।

यह खबर भी पढ़ें:-BPSC 71th Notification: बीपीएससी 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 के 1250 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जान लें आवेदन शुल्क

PRAYAS 3.0: कई टेक्निकल स्किल की दी जाएगी ट्रेनिंग


इस ट्रेनिंग के दौरान छात्र रियल टाइम समस्याओं पर काम करेंगे और उन्हें IIT मंडी के अनुभवी प्रोफेसरों का मार्गदर्शन मिलेगा। इसमें embedded systems, machine learning, computer vision और IoT इंटीग्रेशन जैसे प्रमुख क्षेत्रों की जानकारी दी जाएगी। इस कोर्स में छात्रों को Arduino, Python, CNNs और YOLO जैसी कोडिंग लैंग्वेज का भी बेसिक बताया जाएगा। कोर्स के अंत में छात्र एक प्रोजेक्ट तैयार करेंगे, जिसे विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में सफल उम्मीदवारों को IIT Mandi की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

IIT Mandi: इतना देना होगा फीस


IIT Mandi के Centre for Continuing Education के प्रमुख डॉ. तुषार जैन ने कहा, कि PRAYAS 3.0 कोर्स छात्रों को व्यवहारिक अनुभव के साथ भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक अहम कदम है।" यह कोर्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारकों, ग्रेजुएशन, मास्टर्स और अन्य उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए खुला है। फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस 62,400 रुपया रखा गया है। इस फीस में हॉस्टल फी भी शामिल है।

यह खबर भी पढ़ें:- BPSC TRE 4.0: बीपीएससी शिक्षक को कितनी मिलती है सैलरी? इस कक्षा के लिए सबसे ज्यादा है वेतन