
Railway Vacancy 2024: सरकारी नौकरी करने पाने के इच्छुक युवाओं के लिए रेलवे बढ़िया मौका लेकर सामने आई है। भारतीय रेलवे ने हजारों पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इसमें शिक्षकों, प्रयोगशाला सहायकों, अनुवादकों जैसे कई पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू होंगे। जबकि 6 फरवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, जरुरी योग्यता रखते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1036 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें पीजीटी के 187 पद, टीजीटी के 338 पद, वैज्ञानिक पर्यवेक्षक के 03 पद, वैज्ञानिक सहायक/प्रशिक्षण के 02 पद, कनिष्ठ अनुवादक हिंदी के 130 पद, लाइब्रेरियन के 10 पद, प्राथमिक रेलवे शिक्षिका के 188 पद, प्रयोगशाला सहायक/स्कूल के 07 पद, प्रयोगशाला सहायक ग्रेड III (रसायनज्ञ और धातुकर्म विशेषज्ञ) के 12 पद, लोक अभियोजक के 20 पद शामिल हैं। इसके अलावा इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। Railway Recruitment 2024
यह खबर भी पढ़ें:-क्या होते हैं BABY IIM, कैसे मिलता है दाखिला?
इन भर्तियों में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं तय की गई है। उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में 12वीं/ बैचलर/मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही टीचिंग के पदों के लिए बीएड/डीएलएड/टीईटी परीक्षा पास होना भी अनिवार्य है।
अगर किसी उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है तो पद के मुताबिक 19900 से 47600 रूपये महीने वेतन दिया जाएगा। जरुरी उम्र की बात करें तो 18 वर्ष से कम और 33 से 48 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए। अभी आवेदन प्रक्रिया इन भर्तियों के लिए शुरू नहीं की गई है।
Published on:
23 Dec 2024 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
