16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway Recruitment 2025: रेलवे की नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी, इस साल 50000 पदों पर भर्तियां, जानें डिटेल्स

Railway Bharti: रेल मंत्रालय के मुताबिक, नवंबर 2024 से अब तक RRB द्वारा 55,197 पदों के लिए सात अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं, जिनके अंतर्गत लगभग 1.86 करोड़ उम्मीदवारों ने कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में भाग लिया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jul 11, 2025

Railway Recruitment 2025

Railway Recruitment 2025

Railway 50000 Vacancy: भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में रेलवे में 50,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके तहत देशभर के विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा रिक्तियों की घोषणा की जाएगी। बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में ही RRB ने 9,000 से अधिक पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की है।

Railway Vacancy 2025:अब तक 1.86 करोड़ अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

रेल मंत्रालय के मुताबिक, नवंबर 2024 से अब तक RRB द्वारा 55,197 पदों के लिए सात अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं, जिनके अंतर्गत लगभग 1.86 करोड़ उम्मीदवारों ने कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में भाग लिया है। मंत्रालय ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में परीक्षाएं आयोजित करना एक जटिल प्रक्रिया है, जिसके लिए विस्तृत योजना, तकनीकी सहयोग और उच्च स्तर के समन्वय की आवश्यकता होती है।

Railway Recruitment 2025: 2026-27 में भी होंगी 50,000+ भर्तियां

मंत्रालय ने यह भी बताया कि 2024 से अब तक 1,08,324 रिक्तियों के लिए 12 भर्ती अधिसूचनाएं जारी की जा चुकी हैं। इसके अलावा, आने वाले वित्तीय वर्ष 2026-27 में भी 50,000 से अधिक पदों पर भर्ती का प्रस्ताव है। ये भर्तियां रेलवे की कार्यक्षमता और प्रशासनिक ढांचे को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से की जाएंगी।

RRB Bharti 2025: उम्मीदवारों को नजदीकी परीक्षा केंद्र मिलेगा

रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि CBT के लिए अभ्यर्थियों को उनके निवास स्थान के नजदीक परीक्षा केंद्र देने का प्रयास किया जा रहा है। खासकर महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को प्राथमिकता के आधार पर पास का केंद्र आवंटित किया जा रहा है। भविष्य की सभी परीक्षाओं में भी इसी नीति को अपनाया जाएगा, जिसके लिए और अधिक परीक्षा केंद्रों को चिन्हित किया जा रहा है तथा अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती भी की जा रही है।

नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम

भर्ती परीक्षाओं की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए रेलवे ने कई तकनीकी उपाय भी लागू किए हैं। पहली बार उम्मीदवारों की पहचान वेरीफाई करने के लिए आधार आधारित ई-केवाईसी प्रक्रिया को अपनाया गया है, जिसमें 95% से अधिक सफलता प्राप्त हुई है। इसके अलावा, सभी परीक्षा केंद्रों पर 100% जैमर लगाए जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक चीटिंग को रोका जा सके।