20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के पहले रेल और परिवहन विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 30 जून है लास्ट डेट

आवेदन करने के लिए व प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए रेल और परिवहन विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेब साइट nrti.in पर लॉग इन कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

May 31, 2018

railway-university-admissions-2018-begin

आवेदन करने के लिए व प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए रेल और परिवहन विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेब साइट nrti.in पर लॉग इन कर सकते हैं।

Rail and Transportation University - देश के पहले रेल और परिवहन विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। रेल और परिवहन विश्वविद्यालय में सत्र 2018-2021 बैच के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गए हैं। रेल और परिवहन विश्वविद्यालय की स्थापना गुजरात के वडोदरा में की गई है।

विश्वविद्यालय ने बीबीए (परिवहन प्रबंधन) और बीएससी (परिवहन प्रौद्योगिकी) पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन मांगे हैं। 10 + 2 योग्यता वाले अभ्यार्थी इन कोर्सों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभी 80 सीटों पर एडमिशन के लिए 3500 से ज्यादा आवेदन एक दिन में आ चुके हैं। आवेदन करने के लिए व प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए रेल और परिवहन विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेब साइट nrti.in पर लॉग इन कर सकते हैं। रेल और परिवहन विश्वविद्यालय के इन कोर्सों के लिए आवेदन करने के लास्ट डेट 30 जून, 2018 है।

इन कोर्सो में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इन तीन साल पूर्णकालिक आवासीय पाठ्यक्रमों में चयन के लिए एनआरटीआई योग्यता परीक्षा जुलाई 2018 (संभावित) में आयोजित की जाएगी। प्रवेश संबंधी सही व सटीक तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी। इन कोर्सों की कक्षाएं 6 अगस्त 2018 (संभावित) को शुरू होगीं।

रेल और परिवहन विश्वविद्यालय को यू.सी.जी. की नोवो श्रेणी (novo category) नियमन (Institutions Deemed to be Universities, Regulations), 2016 के अंतर्गत मानित विश्‍वविद्यालय के रूप में स्‍थापित किया गया है। इस साल जुलाई से रेल और परिवहन विश्वविद्यालय का पहला शैक्षिक सत्र शुरू हो रहा है। इस विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए वड़ोदरा स्थित भारतीय रेल की राष्‍ट्रीय अकादमी National Academy of Indian Railways - NAIR) की वर्तमान भूमि का इस्‍तेमाल किया गया है। यह एक पूर्णकालिक संस्‍थान है तथा इसमें तकरीबन 3,000 पूर्णकालिक विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस विश्‍वविद्यालय/संस्‍थान का वित्त-पोषण पूरी तरह से रेल मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। यह विश्‍वविद्यालय न केवल भारतीय रेल को आधुनिकीकरण के रास्‍ते पर ले जाएगा, बल्कि रेलवे की उत्‍पादकता बढ़ाने के साथ-साथ ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को भी प्रोत्‍साहन प्रदान करेगा। इस विश्‍वविद्यालय से परिवहन के क्षेत्र में भारत को विश्व स्तरीय पहचान मिलेगी।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग