10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan BSTC Result 2025: अगर अभी तक नहीं देख कर पाएं हैं Pre DElEd Result तो इन आसान स्टेप्स से करें चेक, Direct Link

Rajasthan BTSC Pre DElEd: इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को अब काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा, जिसके आधार पर उन्हें राज्य के विभिन्न डीएलएड कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा।

Rajasthan BSTC Result 2025
BSTC Result 2025(Symbolic AI School Teacher Image)

Rajasthan BSTC Pre DElEd Exam 2025 का रिजल्ट कल यानी 14 जून 2025(शनिवार) को ही जारी कर दिया गया था। लेकिन रिजल्ट जारी होने के बाद बहुत समय तक वेबसाइट सही से काम नहीं कर पा रहा था। जिस कारण से उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने में परेशनी हो रही थी। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जारी कर दिया गया है। लेकिन अब वेबसाइट पूरी तरीके से सही काम कर रहा है, इसलिए जो उम्मीदवार अभी तक रिजल्ट नहीं देख पाएं थे, वो अब आसानी से देख सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-Rajasthan BTSC Pre DElEd Result 2025 जारी होने के बाद जान लें काउंसिलिंग प्रक्रिया

Rajasthan BTSC Pre DElEd Result 2025: रिजल्ट ऐसे चेक करें


Pre DElEd 2025 Result देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाएं।

वेबसाइट खुलने से पहले ह्यूमन वेरिफिकेशन मांगेगा, जिसे आपको टिक कर देना है।

उसके बाद वेबसाइट का होमपेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा।

जहां आप "result 2025" के ऑप्शन पर क्लिक करें।

मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर या अन्य विवरण भरें।

सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।

Rajasthan BTSC Pre DElEd Result 2025 Direct Link

Rajasthan BTSC Pre DElEd: काउंसलिंग की तिथियां और प्रक्रिया


ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन: 18 जून से 24 जून 2025 तक
रजिस्ट्रेशन शुल्क: ₹3000
पहली अलॉटमेंट सूची: 27 जून 2025
रिपोर्टिंग और शुल्क भुगतान (चयनित अभ्यर्थी): 27 जून से 3 जुलाई तक (₹13,555 जमा करना होगा)
कक्षाएं प्रारंभ: 3 जुलाई 2025 से
अपवर्ड मूवमेंट आवेदन: 4 और 5 जुलाई
अपवर्ड मूवमेंट का रिजल्ट: 7 जुलाई
दूसरी अलॉटमेंट सूची: 13 जुलाई
तीसरी अलॉटमेंट (यदि आवश्यक हो): 22 जुलाई

इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को अब काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा, जिसके आधार पर उन्हें राज्य के विभिन्न डीएलएड कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें:-Uniraj Result 2025: इन आसान स्टेप्स से चेक करें राजस्थान यूनिवर्सिटी BA BSCc के कई कोर्सों का रिजल्ट, Direct Link uniraj.ac.in