Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2025 Out: राजस्थान में प्रारंभिक शिक्षक बनने की दिशा में पहला कदम माने जाने वाले BSTC Pre D.El.Ed परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज शाम करीब 5:15 बजे घोषित कर दिया गया। इस वर्ष का परिणाम शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) के सीवी रमन विज्ञान भवन से जारी किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी भी मौजूद रहे।
इस वर्ष के नतीजों में सबसे बड़ी बात यह रही कि टॉप 3 रैंक पर बेटियों ने कब्जा जमाया।
राजस्थान BSTC प्री डीएलएड परीक्षा 2025 का आयोजन 1 जून 2025 को किया गया था। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) ने इस बार रिकॉर्ड समय में महज 13 दिनों में परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है ।
इस परीक्षा के लिए कुल 6.04 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5.49 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी।
पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से 12 बजे तक
दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
रिजल्ट जारी होने से एक दिन पहले 13 जून 2025 को रिवाइज्ड फाइनल आंसर की जारी की गई। इस आंसर की के अनुसार, अभ्यर्थियों को प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए 6 बोनस अंक दिए गए। इससे छात्रों के स्कोर में महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिला है।
रिजल्ट घोषित होने के बाद अब अभ्यर्थियों के लिए अगला चरण है काउंसलिंग।
काउंसलिंग की शुरुआत 15 जून 2025 से होगी।
छात्रों को ₹3000 शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।
फिर वे संस्थान सूची के अनुसार अपने कॉलेज विकल्प भर सकेंगे।
पहले चरण की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 26 जून 2025 को प्रकाशित की जाएगी।
राजस्थान में BSTC (Pre D.El.Ed) कोर्स की पढ़ाई 33 जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों (DIETs) और 343 निजी शिक्षण महाविद्यालयों में करवाई जाती है।
कुल 25977 सीटें इस कोर्स के लिए उपलब्ध हैं।
यह परीक्षा उन छात्रों के लिए अनिवार्य है जो थर्ड ग्रेड शिक्षक (लेवल-1) भर्ती के लिए योग्य बनना चाहते हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट: https://predeledraj2025.in
रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
'BSTC Result 2025' लिंक पर क्लिक करें
अपना रोल नंबर या जन्म तिथि दर्ज करें
रिजल्ट स्क्रीन पर देखें और डाउनलोड करें
Rajasthan BSTC Pre DElEd Result Direct Link: डायरेक्ट लिंक (रिजल्ट देखने के लिए) – यहां क्लिक करें
Updated on:
14 Jun 2025 05:38 pm
Published on:
14 Jun 2025 05:26 pm