
कोरोना के कारण शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के नियम कायदे भी बदले जा रहे हैं। इसी क्रम में केन्द्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि NIT और केन्द्र से सहायता प्राप्त टेक्निकल संस्थानों में प्रवेश के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया को छात्रों के लिए सरल बनाया गया है।
पोखरियाल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते उत्पन्न हुई परिस्थितियों को देखते हुए सेंट्रल सीट एलॉकेशन बोर्ड ने तय किया है कि इन संस्थानों में प्रवेश के लिए JEE Main 2020 पास अभ्यर्थियों को 12वीं कक्षा के केवल पास सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी। इसमें उनके अंकों को नहीं देखा जाएगा। पहले NIT और केन्द्र से वित्तीय सहायता प्राप्त टेक्निकल संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्रों के लिए JEE Main परीक्षा पास करने के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक या उनकी योग्यता परीक्षाओं में शीर्ष 20 प्रतिशत के बीच की रैंक थी।
Published on:
26 Jul 2020 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
