15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIT में एडमिशन के लिए JEE Main के साथ 12वीं पास होना पर्याप्त

इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए केन्द्र सरकार ने की बड़ी घोषणा, नियमों में किया बदलाव

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Jul 26, 2020

कोरोना के कारण शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के नियम कायदे भी बदले जा रहे हैं। इसी क्रम में केन्द्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि NIT और केन्द्र से सहायता प्राप्त टेक्निकल संस्थानों में प्रवेश के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया को छात्रों के लिए सरल बनाया गया है।

पोखरियाल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते उत्पन्न हुई परिस्थितियों को देखते हुए सेंट्रल सीट एलॉकेशन बोर्ड ने तय किया है कि इन संस्थानों में प्रवेश के लिए JEE Main 2020 पास अभ्यर्थियों को 12वीं कक्षा के केवल पास सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी। इसमें उनके अंकों को नहीं देखा जाएगा। पहले NIT और केन्द्र से वित्तीय सहायता प्राप्त टेक्निकल संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्रों के लिए JEE Main परीक्षा पास करने के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक या उनकी योग्यता परीक्षाओं में शीर्ष 20 प्रतिशत के बीच की रैंक थी।