
rajasthan university, university of rajasthan, education news in hindi, education
राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण इस वर्ष प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुए एक उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।
गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी के परिदृश्य को देखते हुए इस वर्ष उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी तथा सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। प्रमोट होने वाले विद्यार्थियों के अंकों के निर्धारण के संबंध में भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से आगामी कुछ दिनों में जारी होने वाले दिशा-निर्देशों का अध्ययन कर निर्णय लिया जाएगा।
Published on:
05 Jul 2020 07:19 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
