12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sarkari Naukri: खत्म हुआ लंबा इंतजार!…एक साथ 7 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट होने वाला है जारी

चुनाव आयोग ने 7 भर्तियों के रिजल्ट के साथ अन्य लंबित परिणामों को जारी करने की अनुमति दी है। बोर्ड ने करीब 15 हजार पदों पर ये भर्ती परीक्षा आयोजित की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Sarkari Naukri

Sarkari Naukri: राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी बोर्ड 7 भर्तियों का रिजल्ट अब जल्दी ही जारी कर सकता है। चुनाव आयोग की मंजूरी मिलने के बाद राजस्थान कर्मचारी बोर्ड ने अटकी भर्ती प्रक्रियाओं को पूरा करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। 

चुनाव आयोग ने 7 भर्तियों के रिजल्ट के साथ अन्य लंबित परिणामों को जारी करने की अनुमति दी है। चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद लाखों बेरोजगार युवा का इंतजार खत्म हो जाएगा। बोर्ड ने करीब 15 हजार पदों पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। लेकिन पहले विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण परिणाम अब तक जारी नहीं हो सका था। राजस्थान कर्मचारी बोर्ड ने राज्य सरकार को इस संबंध में पत्र लिखा था। राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी। चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को सभी लंबित परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की अनुमति दे दी। 

यह भी पढ़ें- बनना है असिस्टेंट प्रोफेसर तो हो जाएं इंटरव्यू के लिए तैयार, ये राज्य दे रहा है मौका

किन-किन भर्तियों के परिणाम जारी होंगे (Sarkari Naukri)

  • सूचना सहायक- 2730
  • एएनएम- 2058
  • जीएनएम- 1588
  • कृषि पर्यवेक्षक- 430
  • कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व- 5388
  • संगणक- 583
  • सीएचओ- 4494