
Sarkari Naukri: राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी बोर्ड 7 भर्तियों का रिजल्ट अब जल्दी ही जारी कर सकता है। चुनाव आयोग की मंजूरी मिलने के बाद राजस्थान कर्मचारी बोर्ड ने अटकी भर्ती प्रक्रियाओं को पूरा करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।
चुनाव आयोग ने 7 भर्तियों के रिजल्ट के साथ अन्य लंबित परिणामों को जारी करने की अनुमति दी है। चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद लाखों बेरोजगार युवा का इंतजार खत्म हो जाएगा। बोर्ड ने करीब 15 हजार पदों पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। लेकिन पहले विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण परिणाम अब तक जारी नहीं हो सका था। राजस्थान कर्मचारी बोर्ड ने राज्य सरकार को इस संबंध में पत्र लिखा था। राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी। चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को सभी लंबित परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की अनुमति दे दी।
Updated on:
24 May 2024 12:31 pm
Published on:
24 May 2024 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
