
Rajasthan Jail prahari Question paper 2018,jail prahari bharti paper 2018,jail warder admit exam paper 2018,Rajasthan Jail warden question paper exam 2018, jail prahari question bank Exam 2018,Sarkari Naukri,rojgar samachar,latest government jobs,latest jobs hindi,jail warder,jail prahari,Jail Prahari recruitment 2018,Jail Warder recruitment 2018,Jail Prahari vacancy 2018,Jail Prahari online application process,Jail Prahari bharti 2018,Sarkari Naukri Rajasthan,Police Governmet Jobs,Sarkari Nauk
आगामी कुछ दिनों में राजस्थान में जेल प्रहरी तथा द्वितीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा सहित कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं। इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए आपको सभी सब्जेक्ट्स पर ध्यान देना चाहिए। यहां नीचे दिए गए राजस्थान कला एवं संस्कृति विषय मॉक टेस्ट पेपर के प्रश्नों से आप अपनी तैयारी को जांच सकते हैं। जेल प्रहरी तथा द्वितीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा के लिए तैयार किए गए इस पेपर में सभी प्रश्नों के उत्तर अंत में दिए गए हैं।
Rajasthan jail prahari Question paper 2018 (Mock Test)
1. नवनिर्मित अलीबख्श का पैनोरमा कहां स्थित है?
(a) कमेरी
(b) मठाठा
(c) मुण्डावर
(d) खानवा
2. लोक मानस में सुगन चिड़ी को किस लोक देवी का स्वरूप माना जाता है?
(a) आवड़ माता
(b) आई माता
(c) जिलाणी माता
(d) कैवाय माता
3. निम्नलिखित में से कौनसा उप सम्प्रदाय दादू पंथ में नहीं था?
(a) खालसा
(b) खाकी
(c) साथरिया
(d) विरक्त
4. निम्न में से कौन संत चरणदास की शिष्य परंपरा में नहीं थी?
(a) सहजोबाई
(b) दयाबाई
(c) जुगतानंद
(d) भीमाबाई
5. रखड़ी नामक आभूषण कहां पहना जाता है?
(a) कान
(b) बाजू
(c) ललाट
(d) कमर
6. तंदूरा किस प्रकार का लोकवाद्य है?
(a) तत् वाद्य
(b) सुषिर वाद्य
(c) अवनद्ध वाद्य
(d) घन वाद्य
7. लोक नृत्य रतवई का सम्बंध किस समुदाय से है?
(a) भील
(b) मीणा
(c) मेव
(d) गुर्जर
8. जयपुर रियासत के किस शासक को कला, संगीत एवं संस्कृति का महानतम पोषक माना जाता है? (a) ईश्वरी सिंह
(b) सवाई प्रतापसिंह
(c) सवाई माधोसिंह
(d) सवाई जगतसिंह
9. लेजिम क्या है?
(a) लोक वाद्य
(b) लोक नृत्य
(c) लोक नाट्य
(d) लोक गीत
10. अली बख्शी ख्याल लोक नाट्य किस बोली में खेले जाते हैं?
(a) रांगड़ी
(b) अहीरवाटी
(c) निमाड़ी
(d) खैराड़ी
11. अरे घास री रोटी जद बन बिलावड़ो ले भाग्यो, प्रसिद्ध रचना के रचनाकार कौन हैं?
(a) विजयदान देथा
(b) लक्ष्मी कुमारी चूंडावत
(c) कन्हैया लाल सेठिया
(d) रेवतदान चारण
12. राजस्थान के राठ क्षेत्र के प्रसिद्ध लोक संत जिनका शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा अहम योगदान रहा है?
(a) जयरामनाथ जी
(b) धौकलनाथ जी
(c) छोटूनाथ जी
(d) खेतानाथ जी
13. मैथरणा एवं उस्ता चित्रकारों ने कौनसी चित्रकला शैली को समृद्ध किया?
(a) बीकानेर शैली
(b) किशनगढ़ शैली
(c) अलवर शैली
(d) आमेर शैली
14. राजस्थानी साहित्य के प्रसिद्ध अन्वेषक डॉ. टैस्सीतोरी किस देश के निवासी थे?
(a) फ्रांस
(b) इंग्लैंड
(c) इटली
(d) यूनान
15. निम्न में से कौन लोक संगीत गायक नहीं है?
(a) जोगी
(b) लंगा
(c) मिरासी
(d) मेव
उत्तर- 1. c, 2. a, 3. c, 4. d, 5. c, 6. a, 7. c, 8. b, 9. a, 10. b, 11. c, 12. d, 13. a, 14. c, 15. d
विशेष नोट- यह केवल एक मॉक टेस्ट पेपर हैं। सभी विद्यार्थियों को इन प्रश्नों के साथ ही एटलस का भी अध्ययन करना चाहिए। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि एग्जाम के कुछ दिन पहले से वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल कर अभ्यास करें। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को हल करें। मानक पुस्तकों का अध्ययन करें। कला और संस्कृति से संबंधित समसामयिक लेखों और खबरों को ध्यान में रखें और समय-समय पर जेल प्रहरी से जुड़े ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर के जरिए अपनी तैयारी को जांचते रहें।
Published on:
20 Oct 2018 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
