
Rajasthan Pashu Parichar Salary: राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट बीते 3 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से पशु परिचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 1,2 और 3 दिसंबर को किया गया था। ये परीक्षा 5934 रिक्तियों को भरने के लिए की गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी और अन्य सुविधाओं की पूरी जानकारी होनी चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं कि चुने गए कैंडिडेट्स को क्या सैलरी मिलेगी-
राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 3 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे rssb.rajasthan.gov.in या rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस प्रोसेस की मदद से देखें रिजल्ट-
पशु परिचारक का काम होता है जानवरों की देखभाल करना। पशु परिचारक की ड्यूटी विभिन्न जगहों पर जैसे कि पालतू जानवरों के लिए, चिड़ियाघरों में, प्रयोगशालाओं में लगाई जाती है। ऐसे में जानते हैं कि पशु परिचारक की इन हैंड और टोटल सैलरी कितनी होती है। साथ ही इन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं।
RSMSSB पशु परिचारक की मासिक सैलरी 15,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच है। ये राशि इन हैंड सैलरी होती है, जोकि प्रोविडेंट फंड (PF) और आयकर जैसी कटौती के बाद दी जाती है। वार्षिक वेतन 1.8 लाख रुपये से 1.9 लाख रुपये के बीच होता है। इन्हें मूल वेतन के अलावा महंगाई भत्ता (DA) और आवास भत्ता (HRA) जैसे भत्ते मिलते हैं।
| मूल वेतन | 15,000 रुपये से 60,000 रुपये प्रति माह |
| वार्षिक पैकेज | 1,80,000 रुपये से 1,92,000 रुपये |
| भत्ता | डीए, एचआरए, यात्रा आदि |
| अतिरिक्त लाभ | पेंशन, चिकित्सा, आदि |
राजस्थान पशु परिचारक को सैलरी के अलावा भी कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इनमें चिकित्सा भत्ता, यात्रा भत्ता और पेंशन योजना जैसे कई शामिल हैं। ऐसे में इन हैंड सैलरी, भत्ते और सुविधाओं को मिलाकर देखें तो पशु परिचर की जॉब काफी आकर्षक होती है।
राजस्थान पशु परिचर जैसी सरकारी नौकरी के लिए प्रोबेशन आमतौर पर भर्ती अधिसूचना या राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) के सेवा नियमों के अनुसार होता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडे्टस आधिकारिक वेबसाइट देखें
Published on:
10 Apr 2025 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
