Rajasthan PTET Answer Key 2025: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा ने Rajasthan PTET Final Answer Key 2025 आज आधिकारिक रूप से जारी कर दी है। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट ptetvmoukota2025.com पर जाकर इसे देख और डाउनलोड कर सकते हैं। चारों प्रश्न पत्र सेट, A, B, C और D की अंतिम आंसर-की उपलब्ध करा दी गई है।
इससे पहले 19 जून को प्रोविजनल आंसर-की (Provisional Answer Key) जारी की गई थी, जिस पर उम्मीदवारों को 21 जून 2025 तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। सभी प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा विशेषज्ञों द्वारा की गई और उनके सुझावों के अनुसार ही अंतिम आंसर-की तैयार की गई है। इसी के आधार पर अब परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।
राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 का आयोजन 15 जून को राज्य भर में किया गया था। यह परीक्षा दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्सेज (बीए-बीएड, बीएससी-बीएड) में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।
आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ptetvmoukota2025.com वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए "Final Answer Key 2025" लिंक पर क्लिक करें।
कोर्स चुनें, दो वर्षीय बीएड या चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स (BA-BEd/ BSc-BEd)।
इसके बाद प्रश्न पत्र सेट (A, B, C या D) चुनें।
चुने गए सेट की फाइनल आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी।
PDF को ध्यानपूर्वक देखें और आवश्यकता अनुसार डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
Published on:
24 Jun 2025 06:26 pm