
RBSE board exam, RBSE, RBSE Board, RBSE 10th board exam, RBSE 12th Board exam, RBSE Board exam result, RBSE Exam Result, RBSE,
राजस्थान बोर्ड की गुरुवार से प्रस्तावित शेष परीक्षाओं के लिए मंगलवार से स्कूलों में सेनेटाइजेशन का कार्य शुरू हुआ। स्कूल भवनों को बुधवार तक सेनेटाइज किया जाएगा। वहीं, बिना मास्क पहने विद्यार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। कुछ विशेष कारणों से परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सकने वाले विद्यार्थी पूरक परीक्षा के साथ भी एग्जाम दे सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं मार्च माह में आरंभ हो चुकी थी परन्तु कोरोना वायरस के चलते सभी शैक्षणिक गतिविधियां रोक दिए जाने से परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो सकी और कुछ विषयों के एग्जाम टाल दिए गए थे।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) रामचन्द्र पिलानिया के अनुसार जयपुर में 557 पूर्व घोषित केन्द्र और 40 उपकेन्द्र बनाए गए हैं। यहां 10वीं और 12वीं के लगभग 2.30 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए लगभग चार हजार वीक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। साथ ही इन्हें कोरोना वायरस (कोविड-19) की ड्यूटी से मुक्त करने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
17 Jun 2020 07:25 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
