शिक्षा

Rajasthan State Open School Result 2025 जारी, सीधे इस लिंक से चेक करें रिजल्ट

Rajasthan State Open School Result: 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के राज्य टॉपर्स को मीरा और एकलव्य पुरस्कार दिए जाएंगे। पहले स्थान पर आने वाले छात्र को 21,000 रुपये और दूसरे स्थान वाले को 11,000 रुपये की धनराशि व प्रमाणपत्र मिलेगा।

2 min read
Jun 19, 2025
Rajasthan State Open School Result 2025(Symbolic Image)

Rajasthan State Open School Result 2025: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। इस बार स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं में 46.1% और 12वीं में 49.1% छात्र पास हुए हैं। 10वीं कक्षा में लड़कियों का परिणाम लड़कों से बेहतर रहा — जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 47.7% रहा, वहीं लड़कों का प्रतिशत 43.1% रहा। 12वीं में भी बेटियों ने बेटों से आगे रहते हुए 49.4% सफलता हासिल की, जबकि लड़कों का रिजल्ट 48.7% रहा।

पिछले साल के मुकाबले प्रदर्शन

पिछले साल जुलाई सत्र 2024 में 10वीं का रिजल्ट 80.33% और 12वीं का 63.09% रहा था। उस दौरान 10वीं में लड़कियां 90.44% और लड़के 66.80% पास हुए थे। वहीं 12वीं में लड़कियों का परिणाम 63.84% और लड़कों का 62.08% था। इस वर्ष कुल 1,03,004 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें 10वीं के 53,501 और 12वीं के 49,503 छात्र शामिल थे। परीक्षाएं 21 अप्रैल से 16 मई 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। हालांकि, सीमा पर युद्ध जैसी स्थिति के कारण बीकानेर, जैसलमेर, फलौदी, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर जिलों में परीक्षा को स्थगित कर 28 से 30 मई के बीच संपन्न किया गया।

Rajasthan State Open School Result 2025: इस बार जल्दी आया परिणाम

गौरतलब है कि इस बार परीक्षा दो महीने पहले आयोजित की गई और परिणाम भी जल्दी घोषित कर दिया गया है। पिछले वर्ष यह परीक्षा 25 जून से 25 जुलाई तक चली थी और नतीजे 10 सितंबर को जारी हुए थे।

टॉपर्स को मिलेगा पुरस्कार

10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के राज्य टॉपर्स को मीरा और एकलव्य पुरस्कार दिए जाएंगे। पहले स्थान पर आने वाले छात्र को 21,000 रुपये और दूसरे स्थान वाले को 11,000 रुपये की धनराशि व प्रमाणपत्र मिलेगा। इसके अलावा, हर जिले से एक लड़के और एक लड़की को भी 11,000 रुपये और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर