25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विश्वविद्यालयः खाली रह गईं 80 फीसदी सीटें

राजस्थान विश्वविद्यालय का सेंटर फॉर कन्वर्जिंग टेक्नोलॉजी में इस सत्र में भी ८० फीसदी सीटें खाली रह गई। २६ सीटों पर विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Oct 29, 2018

jaipur

RU

लगभग ४ महीने चली प्रवेश प्रकिया के बावजूद राजस्थान विश्वविद्यालय का सेंटर फॉर कन्वर्जिंग टेक्नोलॉजी इस साल भी विद्यार्थियों को अपनी ओर नहीं खींच पाया है। इस सत्र में भी ८० फीसदी सीटें खाली रह गई। २६ सीटों पर विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।

राजस्थान विश्वविद्यालय में २००८ में सेंटर शुरू हुआ तब १२१ विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। शुरुआती ५ साल में विद्यार्थियों की संख्या अच्छी रही और सीटें फुल रहीं। इस दौरान कई बार १५० तक पहुंची यह संख्या २०१३ के बाद लगातार घटती गई। हालांकि इस साल एडमिशन में सुधार हुआ परन्तु प्रवेश का आंकड़ा ३० तक भी नहीं पहुंच पाया।

यह है कारण
(a) विशेषज्ञ शिक्षकों के बिना बीटेक - एमटेक की पढ़ाई।
(b) एक भी पूर्णकालिक शिक्षक नहीं।
(c) स्ववित्त पोषित कोर्स होने से कारण भारी फीस।
(d) फिजिक्स - कैमिस्ट्री - बॉटनी के एमएससी व पीएचडी शिक्षक दे रहे तकनीक का ज्ञान।
(e) गेस्ट फैकल्टी के भरोसे सेंटर।