
rajasthan university exam form, rajasthan university exam dates, rajasthan university exam option, university of rajasthan, rajasthan university exam results,
राजस्थान यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के एडमिशन फॉर्म शनिवार से भरना शुरू हो गए हैं। पहले दिन यूजी के लिए दो हजार से भी ज्यादा फॉर्म भरे गए। वहीं पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भी स्टूडेंट्स ने जनरेट किए। फॉर्म 10 जून तक भरे जाएंगे। शनिवार को पहले दिन स्टूडेंट्स ने बीए, बीकॉम, बीएससी पासकोर्स और ऑनर्स सहित सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स, बीसीए, बीबीए, बीवीए, बीपीएड जैसे यूजी कोर्सेज के लिए बड़ी संख्या में फॉर्म भरे।
पहले दिन लगभग 2100 स्टूडेंट्स ने फॉर्म जनरेट और करीब 2800 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कर लिए थे। यूजी एडमिशन के कन्वीनर जेपी यादव ने बताया कि बताया कि जिन स्टूडेंट्स को वेटेज चाहिए, उन्हें संबंधित कॉलेज में अपनी हार्डकॉपी जमा करानी होगी। यूजी कोर्सेज के लिए 29 जून को फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी और यूनिवर्सिटी का सेशन एक जुलाई से शुरू होगा। वहीं पीजी कोर्सेज के लिए एंट्रेस टेस्ट 14 से 22 जून तक होंगे।
पहले दिन दिखा क्रेज
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन शनिवार को कॉमर्स कॉलेज के बीकॉम ऑनर्स के लिए 51, बीकॉम पासकोर्स के लिए 242, बीबीए के लिए 49 और बीसीए के लिए 40 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया। वहीं महाराजा कॉलेज में बीएससी ऑनर्स के लिए 133, पासकोर्स के लिए 267 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरे।
महारानी कॉलेज में बीए ऑनर्स के लिए 123, बीए पास कोर्स के लिए 216, बीकॉम ऑनर्स के लिए 66, बीकॉम पास कोर्स के लिए 189, बीएससी ऑनर्स के लिए 91, बीएससी पासकोर्स के लिए 194 और बीबीए के लिए 41 एवं बीसीए के लिए 31 गल्र्स ने अप्लाई किया। वहीं राजस्थान कॉलेज में बीए ऑनर्स के लिए 83 और पासकोर्स के लिए 178 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरे।
Published on:
02 Jun 2019 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
