
rajasthan university imposes affiliation fees on privet college
एक तरफ केंद्र सरकार देशभर में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कह रही है, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान विवि निजी कॉलेजों से सत्र 2018-19 के लिए मान्यता की फीस के नाम पर मनमानी वसूली कर अपनी जेब भरने की तैयारी कर रहा है। विश्वविद्यालय ने मान्यता फीस में काफी बढ़ोतरी कर दी है। विवि हर कोर्स के लिए निरीक्षण फीस 10 हजार रुपए प्रति कोर्स ले रहा है। वहीं आवेदन पत्र के लिए भी एक हजार रुपए तक लिए जा रहे हैं। जबकि आवेदन ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। विवि की इस मनमानी वसूली का असर जयपुर व दौसा जिले में करीब 250 से अधिक कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले लाखों छात्रों पर पड़ेगा।
यूं समझे खेल
एक कॉलेज को बीए में मनोविज्ञान विषय के लिए 24,200 मान्यता फीस, 10 हजार निरीक्षण फीस व एक हजार रुपए आवेदन पत्र के चुकाने होंगे। इसी प्रकार हिन्दी विषय या अन्य विषय के लिए इतनी ही फीस लेगगी। यह फीस केवल सत्र 2018-19 के लिए होगी। इस प्रकार एक कॉलेज को स्नातक व स्नातकोत्तर के सामान्य विषय के लिए 10-15 लाख रुपए तक चुकाने होंगे। विवि ने मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसम्बर तय की है।
अदालत ने लगाया इस शुल्क पर स्टे
भारी-भरकम शुल्क के अलावा विवि ने प्रति छात्र आठ सौ रुपए के हिसाब से शुल्क तय किया था। उदारहण के तौर पर 1000 स्टूडेट्ंस वाले कॉलेज को पांच लाख रुपए देना होता। निजी कॉलेज विवि के इस निर्णय के खिलाफ कोर्ट में गए। कोर्ट ने इस शुल्क पर स्टे लगा दिया है। वहीं मान्यता फीस के विषय पर विवि के रजिस्ट्रार परशुराम धानका ने कहा कि यह फीस विवि ने पूर्व में निर्धारित की थी।
इन विषयों के लिए तय की मान्यता फीस
विषय विद्यार्थी क्षमता मान्यता फीस
(रु.प्रति कोर्स)
बीए,बीएससी,बीकॉम प्रथम वर्ष 500 74,536
बीए,बीएससी,बीकॉम प्रथम वर्ष 2000 1,30,438
बीए,बीएससी,बीकॉम (प्रति अतिरिक्त विषय) - 24,200
एमए, एमएससी, एमकॉम, एमजेएमसी - 24,200
बीबीए, बीसीए 500 1,39,755
बीबीए, बीसीए 2000 2,44,572
एसएससी बॉयोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी - 1,39,755
पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स - 93,170
बीएड, बी.पैड, एम पैड 50 90,750
एलएलबी - 1,49,072
बीए एलएलबी फाइल ईयर इंटीग्रेटेड कोर्स - 2,50,228
एलएलएम 50 1.10 लाख
Published on:
31 Dec 2017 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
