
RBSE यानी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से RBSE 12th Science Results 2018 को ज्यादा समय नहीं लेते हुए समय पर ही जारी किया जा रहा है। इस बार Rajasthan Board 12th Science Results 16 मई को वाणिज्य वर्ग के साथ ही जारी किया जा रहा है। इस बार 12वीं विज्ञान की परीक्षाओं का आयोजन 8 से 23 मार्च तक किया गया था। इस परीक्षा में 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है। इस बार RBSE 12th Science Results बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जारी किया जा रहा है।
पिछले साल 89.21 फीसदी रहा विज्ञान का परिणाम
आपको बता दें कि पिछले साल यानी साल 2017 में 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय का परिणाम 89.21 फीसदी रहा था। पिछली बार परिणामों को शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय में औपचारिक तौर पर घोषित किया था। 2017 में 12 वीं विज्ञान वर्ग की बोर्ड परीक्षाओं में 2 लाख 34 हजार 523 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया और परीक्षा दी थी।
राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, (अजमेर) द्वारा किया जाता है। इस बार भी RBSE 12th Science Results 2018 इसी आयोग द्वारा घोषित किया जा रहा है। 12वीं साइंस कक्षा का रिजल्ट भी इस बार कॉमर्स विषय के साथ ही जारी किया जा रहा है। बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन अमूमन हर साल फरवरी से अप्रैल के महीनों के बीच में किया जाता है। राजस्थान बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट पूरे देशभर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पहली से 12वीं कक्षा तक का एग्जाम लेने समेत इनके पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तकें भी जारी करती है।
ऐसे चेक करें 12वीं विज्ञान परीक्षा 2018 का रिजल्ट
— सबसे पहले बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
— इसके बाद साइंस रिजल्ट वाले आॅप्शन पर क्लिक करके अपना रोल नंबर, नाम, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर डालें—
— इसके बाद Submit पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
— इसके बाद अपने रिजल्ट को डाउनलोड करते हुए उसका प्रिंट आउट ले लेवें।
Published on:
14 May 2018 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
